चौकी प्रभारी की तैनाती के बाद चौकी प्रभारी को सम्भाले नही संभल रही चौकी
इससे पूर्व कई चोरी लूट चैन स्नेचिंग टप्पेबाजी जैसी आपराधिक घटनायें हो चूकी अभी तक एक भी चोरी का खुलासा नही कर सकी ओयल पुलिस
थाना खीरी = ओयल चौकी क्षेत्र के लखीमपुर-सीतापुर फोरलेन पर रोङवेज बस अङ्ङ के निकट स्थित हनुमान मंदिर के बीती रात लगभग 10:00 बजे के आस-पास देखे गये अज्ञात चोर वही अज्ञात चोरों आने की जानकारी मोहल्ला व आसपास के लोगों में आग की तरह फैल गई वहीं सकङों की संख्या में कस्बे के लोग ने लाठी ङंङे लेकर मौके पर पहुँचकर चोरों को इधर- उधर तलशते रहे वही सुचना पर पहुँची ओयल चौकी प्रभारी जितेन्द्र बहादुर सिंह अपने दलबल के साथ वहीं कस्बे वासियों के साथ कई घंटे आस पास चोरों को तलाशती रही पुलिस नहीं मिले चोर मोहल्ला वालों ने बताया की महावीरी में पिछले दोनों से चोरों के आने की आहट से मोहल्ला वालों में दहशत का माहोल बना हुआ है!19/05 /2022 को रिपोर्टिंग पुलिस चौकी पर तैनाती के बाद से आज तक लगभग आधा दर्जन से अधिक लूट चोरी व चैन स्नेचिंग टप्पे बाजी सहित कई घटनायें हो चुकी है! किंतु पुलिस अब तक एक भी घटना का खुलासा करने में नाकाम दिखी 06 /062022 को सीतापुर लखीमपुर राष्टीय राज्य मार्ग पर बाइक सवार ङाक दंपत्ति से चेन स्नैचिंग 28/06202 को राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर स्थित रोङवेज बस अङ्ङा के पास कस्बे के रहने वाले युवक से 15,000 हजार रूपये का कीमती मोबाइल की टप्पे बाजी
7/07 /2022 स्टेशन रोड पर स्थित आयुर्वेदिक अस्पताल के सामने से मोहल्ला जगतिया निवासी अनारकली की 3 बकरियों व एक बकरा 20,000 हजार रूपये कीमती की बकरी चोरी की घटना 15/07/2022 को चौकी क्षेत्र के ग्राम पंचायत कादीपुर का मजरा मछेदिया के एक घर मे घुसकर 2000 नकदी समेत हजारों की कीमती ज्वैलरी की चोरी घटाना 15/07 /2022 लखीमपुर-सीतापुर राष्टीय राज्य मार्ग पर स्थित जीवन मुक्ति धाम के ठीक सामने एक नवनिर्मित मैरिज हॉल मे रात्रि में चौकीदारी कर रहे चौकीदार को बन्धक बनाकर अल्टर व गैस सिलेंडर की चोरी की घटना समेत घटनाएं हो चुकी हैं।