औरैया
विभागीय अधिकारियों की घोर अनदेखी से बिधूना विकास खंड का कस्बा बेला जल निकासी सुविधाओं के अभाव में गंदगी से पट गया है जिसके फलस्वरूप जल निकास नालियां भीषण जलभराव और गंदगी से बजा रही हैं।
बेला कस्बा ग्राम बेला व क्षेत्र के अन्य ग्रामों में जल निकास नालियों का अभाव है जो नालियां बनी है वे सफाई के अभाव में बजबजा रही हैं, पिछले दिनों कस्बा वासियों के काफी हो हल्ला मचाने पर प्रतिबंध के बावजूद जेसीबी से नालियों की सफाई के नाम पर हाथ की सफाई दिखाई गई , नजदीकी ग्रामों में गंदगी का साम्राज्य स्थापित होने से संक्रामक बीमारियां फैलने का अंदेशा बढ़ गया है, जल निकासी सुविधाओं के अभाव में तिर्वा रोड के समीप डब्बू मिश्रा के मोहल्ले, मंडी समिति के पीछे,बिधूना रोड पर, थाना परिसर के निकट गंदगी के विशाल महासागर बन गये हैं, यहां करीब बीस वर्ष से गंदगी और जलभराव की समस्या बरकरार है, इसी तरह कई स्थानों पर जल निकास वर्षों से बंद हैं,कस्बे में व्याप्त गंदगी के संबंध में पूछने पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि व पूर्व प्रधान राजेश कुमार सिंह चौहान ने बताया कि ग्राम पंचायत में एक ही सफाई कर्मी है, उसके पास काम अधिक है, इसलिए वह प्राइवेट लोगों को काम पर लगा कर सफाई करा रहे हैं, उन्होंने क्रम से कस्बे के अन्य स्थानों पर भी सफाई कराने का आश्वासन दिया।।
रिपोर्टर रजनीश कुमार