भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आधार कार्ड को मतदाता सूची से जोड़ने का अभियान शुरू हुआ। इस अभियान का उद्देश्य मतदाताओं की पहचान स्थापित करना और मतदाता सूची में प्रविष्टियों को प्रमाणित करने के साथ-साथ उनकी पहचान करना है। यदि एक ही व्यक्ति एक से अधिक निर्वाचन क्षेत्रों में या एक ही निर्वाचन क्षेत्र में एक से अधिक बार पंजीकृत है। आधार कार्ड को वोटर आईडी कार्ड से जोड़ने के लिए, मतदाताओं को चुनाव आयोग की वेबसाइट और चुनावी पंजीकरण कार्यालयों में ऑनलाइन उपलब्ध आवेदन फॉर्म 6-बी भरना होगा। इसे वोटर हेल्पलाइन ऐप और राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल पर भी ऑनलाइन जोड़ा जा सकता है। सहसवान उप जिलाधिकारी महिपाल सिंह ने बताया कि फार्म न० 6 बी जिसमें आधार कार्ड को एपिक कार्ड से जोड़ा जाना है।
उन्होंने कहा कि आधार कार्ड नंबर को गोपनीय रखने के लिए मास्किंग का इस्तेमाल किया जाएगा। ई.सी.आई. के अनुसार, मतदाता पहचान पत्र और आधार को जोड़ने से मतदाता की पहचान स्थापित होती है, और मतदाता सूची में प्रविष्टियों को प्रमाणित करता है, मतदाता नामों के दोहराव से बचा जाता है। इसीलिए प्रमोद इंटर कॉलेज में नियमित विशेष अभियान की शुरुआत की गई है। जिसमें लोगों की सुबह से लंबी लाइन लगी हुई थी। तहसीलदार सहसवान शिवकुमार शर्मा, वाहन अधिकारी व कर्मचारी गण मौजूद रहे ताकि व्यवस्थाओं को पूरी तरीके से नियंत्रित किया जा सके और किसी चीज की कमी महसूस ना हो।
✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल)