बदायूं : अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद महिला शाखा बदायूं के तत्वाधान में आयोजित तीज महोत्सव धूमधाम के साथ आयोजित किया गया । जिसमें महिलाओं ने जमकर धमाल किया । नृत्य संगीत ,गायन , कविता , गेम्स, सरप्राइज़ कार्यक्रम की जान रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष विमलेश गुप्ता, सोनिया , मणि गुप्ता के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया । मुख्य अतिथि रहीं बरेली से आमंत्रित जानीमानी हस्ती गायिका, कवयित्री, कलाकार, हस्तक्षेप व बरेली दूरदर्शन की एंकर डॉ कविता अरोरा । डॉ कविता अरोरा ने बदरी बाबुल के अंगना जइयो। गीत से मैकै की याद दिलाई वहीं अपने मायके बदायूं की सरजमीं को प्रणाम करते हुए अपने कालेज समय के अनुभव भी साझा किए। अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद महिला शाखा बदायूं की नींव रखने वाली एक्जीक्यूटिव डॉ प्रतिभा गुप्ता ने बताया-” कि आज से पांच वर्ष पहले जब इस संस्था की नींव रखी गई थी, तब इसमें कुछ ही महिलायें थी धीरे-धीरे करके श्रृंखला बढ़ती गई और आज इसकी संख्या ढाई सौ से ऊपर है।
जिसमें हर क्षेत्र से संबंध रखने वाली महिलाएं इस संस्था में जुड़ कर सामाजिक कार्य कर रही हैं।”महिला संगठन की महामंत्री श्रीमती एकता गुप्ता ने कहा -“अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद सबको एकजुट बांधकर रखने का कार्य करती हैं, साथ ही सभी इसमें सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम होते रहते हैं।” डॉ दीप्ति जोशी गुप्ता ने सुंदर से नृत्य प्रस्तुति दी व पुत्री वैभवी के साथ सावन का सुंदर गीत गाते देते हुए संगठन के उद्देश्य बताये। पूजा शलभ गुप्ता ने महिलाओं को आगे बढ़ते जाने के लिए अपनी प्रतिभा निखारने को कहा। दीप्ति दीपांक रस्तोगी व पूजा शलभ ने सरप्राइज़ गेम आयोजित किये जिसमें मेंहदी,बिंदिया,बिछुए पर प्राइज दिये गये। डॉ प्रतिभा गुप्ता,सैनरा वैश्य , विमलेश गुप्ता, कविता अरोरा, शुभ्रा गुप्ता , सोनिया,राधा वैश्य के कर कमलों द्वारा तीज क्वीन का ताज पहनाया गया। बदायूं शहर में पर्यावरण संतरी कही जाने वाली सोनिया को सम्मानित किया गया। मुख्य आकर्षण – डॉ दीप्ति व पूजा, दीप्ति दीपांक रस्तोगी द्वारा तैयार किया गया सैल्फी प्वाइंट व सरप्राइज़, सावन का झूला कार्यक्रम की शान व जान रहे । सफल कार्यक्रम आयोजन में सक्रिय सहभागिता रही दीप्ति दीपांक रस्तोगी,आभा गुप्ता, शिल्पी अग्रवाल, सीमा रस्तोगी,कंचन गुप्ता, दीप्ति गुप्ता,पूनम वैश्य, शैफाली रस्तोगी,निशि गुप्ता,सोनी , डॉ रुचि गुप्ता, सोनिका, नेहा रचित ऋतु , सोनाली राजवंशी आदि।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में समूह प्रस्तुति गणेश वंदना में डॉ ममता नौगरैया, डॉ कमला माहेश्वरी, प्रमिला गुप्ता , मंजू गुप्ता, सुनीता अग्रवाल,रुपम रस्तोगी, कुसुम रस्तोगी, मीरा, सुमन गुप्ता, गीता गुप्ता की सहभागिता रही। नृत्य प्रस्तुति में निशा गुप्ता, गुनगुन, शैफाली गुप्ता, डॉ रुचि गुप्ता, पूनम गौरव,नेहा गुप्ता व पुत्री, डॉ दीप्ति जोशी व पुत्री वैभवी,एकता गुप्ता, दीप्ति दीपांक रस्तोगी, प्रमिला गुप्ता ,श्रृद्धा व दिशांगना , अंजली महाजन आदि की प्रस्तुति सराही गई। काव्य पाठ- डॉ ममता नौगरैया,डॉ शुभ्रा माहेश्वरी,डॉ कमला माहेश्वरी का रहा। मिस तीज वरिष्ठतम में डॉ ममता नौगरैया,मिस तीज कनिष्ठतम में सीमा रस्तोगी चुनी गईं। अध्यक्षता श्री मती विमलेश गुप्ता ने व मुख्य अतिथि रहीं कविता अरोरा व सैनरा वैश्य ।कार्यक्रम का संचालन डॉ प्रतिभा गुप्ता, डॉ दीप्ति जोशी गुप्ता व डॉ शुभ्रा माहेश्वरी ने संयुक्त रूप से किया। अंत में वार्षिक आख्या डॉ प्रतिभा गुप्ता ने प्रस्तुत की।
✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल)