सहसवान : आजादी का 75 वां अमृत महोत्सव के उपलक्ष में विभिन्न स्कूलों एवं पुलिस विभाग द्वारा नगर सहसवान में निकाली गई विशाल तिरंगा यात्रा । तिरंगा यात्रा प्रमोद संस्कृत पाठशाला से प्रारंभ हुई । अमृत महोत्सव के उपलक्ष में तिरंगा यात्रा का शुभारंभ उप जिलाधिकारी महिपाल सिंह ने झंडी दिखाकर किया ।
तिरंगा यात्रा में पुलिस क्षेत्राधिकारी चंद्रपाल सिंह, प्रभारी निरीक्षक संजीव शुक्ला, तहसीलदार शिव कुमार शर्मा, अधिशासी अधिकारी डॉ राजेश कुमार, सहित पुलिस फोर्स एवं प्रशासनिक अधिकारी ,कर्मचारियों सहित स्कूलों के बच्चों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।
लोगों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा की और भारत माता के जयकारे लगाए । तिरंगा यात्रा प्रमोद संस्कृत पाठशाला से प्रारंभ हुई जो नवादा, बाजार विल्सन गंज होती हुई तहसील परिसर में पहुंची यहां पर उप जिलाधिकारी ने सभी का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि जिस तरह आज नगर में 75 वां अमृत महोत्सव मनाया गया इसी तरह अपने अपने प्रतिष्ठानों एवं घरों पर तिरंगा लगाएं।
इसमें पुलिस विभाग के कर्मियों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । तिरंगा यात्रा में विभिन्न स्कूलों का संचालन प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष आदर्श सक्सेना की अध्यक्षता में रैली का आयोजन किया गया ।
जिसमें आरकेएम एकेडमी, सर सैय्यद पब्लिक स्कूल,आदर्श जूनियर हाई स्कूल,रानी लक्ष्मी बाई स्कूल,नेहरू इंटर कॉलेज,रफत पब्लिक स्कूल, इफ्तिखार मांटेसरी स्कूल, विकास पब्लिक स्कूल,प्रगति पब्लिक स्कूल,दयानंद सरस्वती शिशु मंदिर,एम ए हाई स्कूल,जाकिर हुसैन स्कूल,लेडी फातिमा पब्लिक स्कूल मौजूद रहे।
✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल)