औरैया-भारत सरकार के तत्वाधान में घर-घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्राथमिक विद्यालय कुल्हुरुआ में छात्र-छात्राओं के द्वारा तिरंगा पदयात्रा निकालकर लोगों को आजादी के अमृत महोत्सव का हिस्सा बनने के लिए जागरूक किया। छात्र छात्राओं के साथ स्थानीय जनों ने भी इस पदयात्रा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में अध्यापक, अध्यापिकाओ, और ग्राम के सम्मानित लोग उपस्थित रहे। उन्होंने कहा भारत सरकार युवाओं को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न कार्यक्रम विभागों द्वारा संचालित कर रही है। युवा इसका फायदा उठाकर लाभ लें। उन्होंने कहा भारतवर्ष आजादी की 75 वीं वर्षगांठ आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के द्वारा मना रहा है। उन्होंने लोगों से आग्रह के साथ अपील की ।कि आप भी इस आजादी के अमृत महोत्सव में हिस्सा बनकर देश के गौरव को बढ़ावा देने में सहयोग करें। स्वतंत्र भारत में सांस लेने वाले हर व्यक्ति को ज्ञात होना चाहिए कि देश कैसे स्वतंत्र हुआ अनेकों वीरों ने अपनी शहादत दी है हमें उनके बलिदान को कभी नहीं बुलाना है। एवं इस पद यात्रा के माध्यम से जन जन तक वीर शहीदों के जीवन काल की गाथा पहुंचानी है।
रिपोर्टर रजनीश कुमार