एमडी ब्यूरो/लखनऊ:देश मना रहा आज़ादी का 75 वां वर्षगाँठ, जिसमें केंद्र सरकार की पहल से सभी राज्यों को आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाने एवं हर घर तिरंगा अभियान से जोड़कर राष्ट्र प्रेम,एवं देशभक्ति को बढ़ावा देने का निर्देश दिया है।इसी क्रम में देश मे स्वतंत्रता सप्ताह 11 अगस्त से17 अगस्त तक सभी संस्थाओं, स्कूलों कालेजों में मनाया जाएगा। इसी को दृष्टिगत यूपी के महराजगंज जनपद के जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक कुमार ने आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाने हेतु स्कूलों, कालेजों और संस्थाओं हेतु दिशा निर्देश जारी किया, जिसमें निम्न बिंदुओं को शामिल किया गया हैं;-

ये है DIOS द्वारा जारी दिशा निर्देश

👉आज़ादी का अमृत महोत्सव पूरे जनपद के सभी विद्यालयों में हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा।

👉स्वतंत्रता सप्ताह 11 से 17 अगस्त मनाया जायेगा।

👉स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को सभी शिक्षण संस्थान खुले रहेंगे। कोई भी विद्यालय कदापि बन्द न हो। सभी शिक्षक और कर्मचारियों की उपस्थिति अनिवार्य है। अपने अपने विद्यालय में ही सम्मिलित हों। किसी अन्य संस्था का उपस्थिति प्रमाणपत्र मान्य नहीं होगा। प्रभातफेरी/रैलियां निकाली जाएंगी जो विद्यालय के आसपास की बस्ती और प्रमुख मार्गों से गुजरेगी।

👉 स्वतंत्रता दिवस को होने वाला मार्च पास्ट NCC/NSS/स्काउट एंड गाइड के छात्र, छात्राओं तथा बैंड बाजे के साथ हो।

👉 स्वाधीनता की थीम पर चित्रकला प्रतियोगिता/रंगोली/निबंध लेखन/क्विज प्रतियोगिता/नारा लेखन/नाटकों का मंचन आदि कार्यक्रम नियमित रूप से और 15 अगस्त को विशेष तौर पर समग्र रूप में आयोजित किए जाएं।

👉 विद्यालय में 15 अगस्त को फहराया जाने वाला तिरंगा खादी का होगा।

👉विद्यालय भवन पर भी तिरंगा फहराया जाय (प्लास्टिक का नहीं)।

👉 बच्चों के फैंसी ड्रेस कार्यक्रम आयोजित किए जाएं जिसमें वे महापुरुषों के रूप धारण किए हों।

👉 प्रार्थना के बाद झण्डा गीत का गायन कराया जाना अनिवार्य है।

👉 विद्यालयों में 15 अगस्त की संध्या को वीर रस पर आधारित कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया जाए ।👉 हर घर तिरंगा से संबंधित विद्यालय के कार्यक्रमों को ऊपर दी गई बैगनी पट्टी में वेबसाइट पर फोटो अपलोड करें।

👉 तिरंगा झंडा पूर्ण सम्मान के साथ सीधा फहराया जाएगा। नीचे नहीं झुका होना चाहिए। झंडा जमीन पर नहीं गिरने पाए। कूड़ेदान में कदापि न फेंके। कार्यक्रम के उपरांत उतार कर सम्मान के साथ सुरक्षित रखें।

👉 आजादी का अमृत महोत्सव स्वतंत्रता दिवस पूर्ण हर्षोल्लास के साथ राष्ट्रीय पर्व की भावना से मनाया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *