एमडी ब्यूरो/लखनऊ:
हर घर तिरंगा कार्यक्रम’ के अन्तर्गत “तिरंगा के साथ सेल्फी” (Selfie with Tiranga ) वेबसाईट www.harghartiranga.com पर अपलोड कराये जाने एवं विभिन्न नगरों / ग्रामों के प्रमुख स्थलों पर सेल्फी प्वाइंट बनाये जाने के सम्बन्ध में।
ये है जारी शासनादेश
देश की स्वाधीनता की 75वीं वर्षगांठ को हर्षोल्लास एवं व्यापक जनभागीदारी से मनाये
जाने के निमित्त दिनांक 13 से 15 अगस्त, 2022 की अवधि में समस्त आवासों एवं गैर आवासीय
भवनों पर तिरंगा ध्वज फहराये जाने / प्रदर्शित किये जाने हेतु जनसामान्य को प्रेरित करने के संबंध
में समय-समय पर विस्तृत दिशा-निर्देश निर्गत किये गये हैं, जिनमें से एक प्रमुख निर्देश नागरिकों
को “तिरंगा के साथ सेल्फी लेने एवं उसे www.harghartiranga.com पोर्टल पर अपलोड
करने हेतु प्रेरित व प्रोत्साहित करने के संबंध में भी है।
2-
उपरोक्त के क्रियान्वयन हेतु निम्न बिन्दुओं पर कार्यवाही अपेक्षित है :-
(1) भारत सरकार के पोर्टल www.harghartiranga.com का विभिन्न माध्यमों यथा
प्रिन्ट व इलेक्ट्रानिक नीडिया एवं सोशल मीडिया प्लेटफार्मस (ट्विटर, फेसबुक, इन्सटाग्राम,
कू आदि) पर व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाय।
( 2 ) प्रदेश के समस्त 75 जनपदों के प्रमुख नगरों में प्रमुख स्थलों यथा-शॉपिंग मॉल्स,
मार्केट प्लेस, कॉलेज, विश्वविद्यालय, विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों, शहीद स्मारक,
पुरातात्विक स्मारक, पार्क आदि पर नागरिकों के लिये आकर्षक सेल्फी प्वाइंट बनाये जायें
एवं लोगों को सेल्फी लेने हेतु प्रेरित किया जाये। इन रोल्फी प्वाइंट्स पर सेल्फी अपलोड
करने का पोर्टल www.harghartiranga.com लिखते हुए सेल्फी अपलोड करने की
प्रक्रिया प्रदर्शित की जाये।
(3) नागरिकों से सेल्फी अपलोड कराने मेंएन०सी०सी० कैडेट्स / एन०एस० एस० / स्काउट
गाइड / नेहरू युवा केन्द्र / विभिन्न नागरिक संगठनों के वालंटियर्स आदि का सहयोग
लिया जाये।
3- चूंकि किसी भी राज्य / जनपद की प्रगति पोर्टल पर पिन किये गये झंडो/ सेल्फी से आंकी
जायेगी, अतः उक्त सम्बन्ध में मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि कृपया उपरोक्त कार्यवाही
सुनिश्चित करने का कष्ट करे।
भवदीय,
22. 12/08/2022
( मुकेश कुमार मेश्राम )
प्रमुख सचिव |