आजादी के अमृत महोत्सव का एक विशाल जश्न , आज भारत को आजाद हुए 75 साल हो चुके हैं , भारत की इस आजादी के पीछे अनेक क्रांतिकारी लोगों ने अपनी जान गवाई l किसी मां ने अपना बेटा तो किसी पत्नी ने अपने पति को खोया l आज उस आजादी के लिए हमें उसके महत्व को समझना चाहिए क्योंकि ब्रिटिश सरकार से उस दौर में लड़ना , लोहा लेना अपनी उत्तम विचारधारा का एक प्रतीक माना जा सकता l
भारत की आजादी , आज हम बेड़ियों से तो गुलाम नहीं है पर क्या हमारी मानसिकता और हमारे शारीरिक कर्मों से किए गए कर्मों से हम अपने आप को आजाद भारत का व्यक्ति कहलाने लायक हैं ?
हमारे भारतवर्ष में अपराध के संख्या में निरंतर वृद्धि महिलाओं के साथ घरेलू स्तर एवं कार्यालय स्तर पर अनेक दुर्व्यवहार होते हैं l आजादी मिली है, हमने अपना देश आजाद कर लिया पर हमें आजादी की एक नई विचारधारा जो समतामूलक हो उसका प्रतिनिधित्व करना चाहिए l आज भारत एक गुटनिरपेक्ष देशों का नेतृत्व करता हुआ विश्व में अग्रणी भूमिका निभा रहा है l भारत अंतरिक्ष,आर्थिक,राजनीतिक,सांस्कृतिक और अंतरराष्ट्रीय संबंध इन सभी पक्षों में एक उभरता हुआ महत्वपूर्ण देश बन चुका है l

भारत के वीर सपूतों को नमन करते हुए हम सभी लोग एक दूसरे के प्रति सच्ची निष्ठा और बिना किसी भेदभाव के रहने का वचन देते हुए स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर आप सभी को बहुत-बहुत बधाई l
🙏🏻
कली-कली खिल रही इधर
वह फूल-फूल मुस्काया है।
धरती माँ की आज हो रही,
नई सुनहरी काया है।
नूतन मंगलमय ध्वनियों से ,
गुंजित जग-उद्यान करो।​
उठो धरा के अमर सपूतो!
पुनः नया निर्माण करो।

मैं अमित कुमार उत्तर प्रदेश अध्यक्ष बहुआयामी शिक्षा तकनीकी अनुसंधान समिति की ओर से आप सभी लोगों को हृदय से धन्यवाद और स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई देता हूं l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *