बिसौली : नगर व क्षेत्र में आजादी का अमृत महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। नगर से लेकर गांव गांव की गलियां और घर तिरंगे रंग से रंगे हुए नजर आए। तहसील परिसर में एसडीएम ज्योति शर्मा ने तिरंगा फहराया। यहां तहसीलदार अशोक सैनी, नायब तहसीलदार मो0 अजहर आदि प्रमुखता से मौजूद रहे। नगरपालिका परिषद में चेयरमैन अबरार अहमद ने ध्वज फहराया। ईओ नवनीत कुमार, लेखा लिपिक मशकूर खां, राजीव कुमार, विकास बाबू, यशोदानंदन, मो0 शफी, सभासद जयप्रकाश शर्मा, दीपक पाठक, आशुतोष पाठक, अमरपाल, बाबू, सुरेन्द्र कश्यप आदि उपस्थित रहे। वहीं कोतवाली परिसर में सीओ ओजस्वी चावला ने झंडा फहराया। कोतवाल बिजेन्द्र सिंह, राहुल कुमार आदि मौजूद रहे। मुंसिफ कोर्ट में मजिस्ट्रेट मनीष कुमार ने ध्वजारोहण किया। एसडीबी पब्लिक स्कूल में डायरेक्टर अखिलेश वार्ष्णेय ने ध्वजारोहण किया। प्रधानाचार्या ललिता बत्रा, अदिति, बादल, पल्लवी, आराध्या, सुहाना, दिया, वशु, साक्षी, महिमा, राधिका, परिधि, संस्कृति, शिवानी आदि छात्र छात्राएं मौजूद रहे। डीपाल स्कूल में प्रबंधक फादर डा0 मार्टिन बीसी ने ध्वजारोहण किया। प्रधानाचार्या सिस्टर जैसलीन आदि उपस्थित रहे। इधर मंडी परिसर में सचिव रिंकू कश्यप ने झंडा फहराया। हिम्मत सिंह आदि कर्मचारी मौजूद रहे। ब्लूमिंग फ्लावर्स इंग्लिश स्कूल में प्रबंधक संतोष सक्सेना ने ध्वजारोहण किया।
✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल)