आवश्यक दिशा निर्देश
साथियों जैसा कि आपको बताया गया था कि पार्टी राजनीति करने के साथ-साथ में आप सभी साथियों को राजनीति सिखाएगी भी
जिसको लेकर पार्टी के माध्यम से समस्त लोकसभा अध्यक्ष विधानसभा अध्यक्ष से निवेदन है कि वह बहुआयामी पार्टी हिंदी में या अंग्रेजी में मल्टीडाइमेंशनल पार्टी के नाम से ट्विटर पर अकाउंट क्रिएट करने का कष्ट करें साथ ही साथ अपना पदभार अवश्य लिखें यह कार्य करने के बाद अपने टि्वटर अकाउंट की लिंक अध्यक्ष वाले ग्रुप में प्रेषित करने का कष्ट करें।
जो भी साथी सोशल मीडिया पर सक्रियता दिखाएगा वह पार्टी के लिए जिम्मेवार साथी माना जाएगा पार्टी उसकी रैंक को नोट करेगी।
टि्वटर पर पोस्ट करने के नियम
सबसे पहले आपको नजदीकी ब्लाक प्रमुख जिला पंचायत अध्यक्ष या विधायक सांसद के द्वारा किए गए वादों को टारगेट करना है।
अपने आसपास के सामाजिक समस्याओं पर प्रश्न मार्क खड़े करते हुए चर्चाएं करनी है।
सार्वजनिक समस्या से संबंधित टैक्स मैसेज टाइप करके जो टेक्निकल वर्ड हो उसमें हैच टैग # का प्रयोग करें और जिस विभाग की सूचना हो या जिस सांसद या विधायक के आधीन क्षेत्र हो उसको ऐड दी रेट @ लगाते हुए टैग करें
यदि आपके द्वारा किया गया टेक सामाजिक था तो विधायक महोदय या सांसद महोदय को प्रतिक्रिया अवश्य देनी पड़ेगी और जैसे ही आप के विधायक या संसद आपको प्रतिक्रिया दे दें तो आप उसकी सोर्ट स्क्रीन बनाकर सोशल मीडिया पर साझा करें ऐसा करने से आपके फॉलोवर्ष तेजी के साथ बढ़ने लगेंगे आपको मीडिया भी फॉलो करेगी आपके द्वारा ट्वीट किए पर मीडिया विशेष ध्यान आकर्षित करेगी।
इस प्रकार समाज में आप अपनी खुद की एक स्वयं की पहचान बना सकते हैं।
साथियों ऐसा इसलिए बोला जा रहा है कि समस्त राजनीतिक दल समस्त प्रकार के राजनेता ट्विटर पर आसानी से उपलब्ध हैं।