दिबियापुर। भारत सरकार की शीर्ष वैज्ञानिक संस्था ‘विज्ञान प्रसार’ एवं विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद मध्य प्रदेश के संयुक्त तत्वाधान में भोपाल के रविन्द्र भवन में 22 से 26 अगस्त तक आयोजित हो रहे 12वें राष्ट्रीय विज्ञान फिल्मोत्सव में औरैया के गेल गांव दिबियापुर निवासी आकाश राजपूत और सहार निवासी सागर गुप्ता अपनी शार्ट फिल्म के साथ प्रतिभाग कर रहे हैं । दिबियापुर के गेल गांव निवासी शिक्षक जसवीर सिंह राजपूत के सुपुत्र आकाश राजपूत की शॉर्ट फिल्म ‘लाइफ एज ए स्नेल’ (घोंघे के रूप में जीवन) ने अभी हाल ही में बिहार में आयोजित हुए इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में स्पेशल ज्यूरी अवार्ड जीता । गोवा में आयोजित हुए इंटरनेशनल साइंस फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड जीता और अब वह इसी फिल्म को लेकर भोपाल के रविन्द्र भवन में आयोजित हो रहे राष्ट्रीय विज्ञान फिल्मोत्सव में प्रतिभाग कर रहे हैं । वर्तमान में आकाश दिल्ली की डीएसई यूनिवर्सिटी में गेस्ट लेक्चर के रूप में डिजिटल मीडिया एंड डिजाइन की क्लास लेते हैं ।

सहार निवासी रमेश चन्द्र गुप्ता के सुपुत्र सागर गुप्ता की फिल्म ‘सपोर्ट’ (ए स्टेप फॉर फ्यूचर) वर्ष 2021 में भारत सरकार द्वारा आयोजित आजादी के अमृत महोत्सव फिल्म फेस्टिवल में टॉप 15 में चयनित होकर पुरस्कृत की जा चुकी है और अब वह इसी फिल्म को लेकर अपने साथी एवं स्क्रिप्ट राइटर अनुज राजपूत के साथ उक्त कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रहे हैं । ग्रामीण परिवेश में रहकर पले-बड़े-पढे़ सागर गुप्ता ने पुणे में रहकर फिल्म मेकिंग का कोर्स पूरा किया है और अब वह फिल्म मेकिंग की इंटर्नशिप कर रहे हैं । जबकि उनके साथी अनुज राजपूत एक लेखक के साथ-साथ ट्रामा सेंटर में ईएमटी (इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन) की जॉब कर रहे हैं। आकाश राजपूत और सागर गुप्ता की उपलब्धि पर उनके परिवारी जनों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई और शुभकामनाएं दी हैं ।

रिपोर्टर रजनीश कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *