औरैया अजीतमल तहसील परिसर में अधिवक्ताओं की हड़ताल सोमवार से जारी है जिससे बैनामा कराने आए लोगों व वादियों को निराश होकर लौटने को मजबूर होना पड़ा 3 दिन की हड़ताल से 5 लाख रुपये राजस्व का नुकसान हुआ पदाधिकारियों ने कहा मांग पूरी न होने तक हड़ताल जारी रहेगी धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विष्णु दयाल चौधरी ने कहा कि जब तक धन उगाही करने वाले लेखपाल, राजस्व निरीक्षक तहसील में प्रत्येक पटल पर बैठे प्राइवेट कर्मचारियों को नहीं हटाया जाएगा l
तब तक यह प्रदर्शन जारी रहेगा इस संबंध में जिला अधिकारी प्रकाश चंद श्रीवास्तव को ज्ञापन देकर अवगत भी कराया गया है उपाध्यक्ष बच्ची लाने का की रेवेन्यू एक्ट में लेखपाल का बयान का कोई प्रावधान नहीं है तहसील प्रशासन अपनी हट धार्मिकता कर लेखपालों के बयानों के कहने पर लूट करवा रहा है महामंत्री चंद्रपाल सिंह सेंगर ने कहा कि 6 अगस्त से उनकी मांग लंबित है l जिन पर अधिकारी सुनवाई नहीं कर रहे हैं इस दौरान नगेंद्र तिवारी नरेश चंद्र बृजपाल सिंह राजपाल सिंह राजपूत धर्मेंद्र सिंह अरविंद सिंह शिवेंद्र सिंह संदीप शुक्ला अभय मिश्रा शेष नारायण सक्सेना अजय कुमार राहुल सेगर ,आमोद तिवारी मौजूद रहे l
रिपोर्टर रजनीश कुमार