एक ही घर में मिले तीनो शव पास में पड़ी थी कि लाइसेंसी रिवाल्वर!

औरैया- पति ,पत्नी और बेटे की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लग जाने से मौत हो गई! मौके से लाइसेंसी रिवाल्वर भी मिली है! गुरुवार सुबह जब छोटा बेटा कमरे मे गया !तब घटना की जानकारी हुई।बेटे की चीख सुन परिवार के अन्य सदस्य मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी! मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई घटना !आधी रात की बताई जा रही है !कोतवाली क्षेत्र के गुरुहाई मोहल्ला के रहने वाले और प्रकाश चंद्र महाविद्यालय के प्रबंधक संदीप पोरवाल उम्र 48 वर्ष पत्नी मीरा पोरवाल 46 वर्ष और बड़ा बेटा शिवम 26 वर्ष का शव घर के कमरे में पड़ा मिला पुलिस और फॉरेंसिक टीम छानबीन करने में जुटी हुई है फिलहाल अभी मौत का कारण पता नहीं चल चला है l

परिवारवालों के मुताबिक दंपत्ति और बेटे में कई दिनों से अनबन चल रही थी तीसरी पंजर मंजिल पर रहते थे तीनों परिवार वालों ने बताया कि घर की तीसरी मंजिल पर संदीप व्यापारी था पत्नी मीरा एक कमरे में शव पड़ा था जबकि बड़ा बेटा शिवम अलग कमरे में मिला था सभी अलग-अलग कमरे में रहते थे दूसरी मंजिल पर छोटा बेटा ओमजी एक कमरे में रहता था ओमजी इंटरमीडिएट का छात्र है घटना के बाद से उसकी हालत खराब है वह लगातार रो रहा है घर के लोगों ने बताया बुधवार की रात 10:30 बजे फोन पर संदीप से कॉलेज की एक कुछ लोगों ने बात की साथ ही व्यापार को लेकर अन्य लोगों से भी फोन पर बात हुई तब तक कुछ ऐसा नहीं था जिस से बात हुई वह लोग बताते हैं कि ऐसा लगा नहीं की ऐसी घटना हो जाएगी घटना रात के 2:00 या 3:00 बजे की है जब सब गहरी नींद में थी घर में किसी को गोली चलने की आवाज तक सुनाई नहीं दी पिता के कॉलेज में पढ़ने भी गया था बेटा परिवार के लोग किस बारे में कुछ भी नहीं बता रहे हैं लेकिन व्यापारी के साथ काम करने वाले लोगों का कहना कि संदीप की बड़े बेटे से अनुमान रहती थी वह उससे परेशान भी थे 10 साल पिता सतीश अपने बेटे से उनके आचरण को लेकर दुखी रहते थे शिवम घटना से 1 दिन पहले अपने पिता की काल में B.Ed के छात्रों को पढ़ाने गया था पता नहीं उस को पढ़ाने के लिए भेजा था पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की है परिजनों ने घटना को लेकर कोई कुछ बता नहीं पा रहा है पुलिस एक कमरे को सील कर दिया है फॉरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया गया है सीओ सिटी सुरेंद्र नाथ का कहना है कि देर रात गोली चली है सभी गहरी नींद में हो सकते हैं l

कमरों के दरवाजे भी बंद थी इसलिए गोली चलने की आवाज सुनाई नहीं दी होगी पुलिस जांच में जुटी है कि किसी किसने पहले दो को गोली मारकर खुद को गोली मारी या फिर कोई बाहरी आकर वारदात को अंजाम दे गया सभी बिंदु पर पड़ताल की जांच चल रही है एडीजी पानू भास्कर भी मौके पर पहुंचे एक ही परिवार में रहते थे सभी भाई व्यापारी सतीश पोरवाल प्रकाश प्रदीप और संदीप चारों भाई एक का एक ही गली में अगल बगल में संदीप पोरवाल प्रकाश चंद्र महाविद्यालय के प्रबंधक भी थे।

रिपोर्टर रजनीश कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *