#चित्रकूट ब्रेकिंग- पाठा इलाके में ग्रामीणों के लिए बारिश बनी सिरदर्द। गाँव की नालिया न साफ होने के कारण लोगो के घरों में घुस रहा पानी। नदी, नाले सभी उफान पर। बीमारी से जूझ रहे मरीजो को सही समय मे नहीं मिल सकता इलाज। गाँवो के हर गलियों में भरा पानी। बरदहा नदी के चमरौहां रपटे में भी भयंकर जलस्तर बढ़ा ग्रामीणों के आवागमन में उत्पन्न हुआ संकट, जिलामुख्यालय से टूटा संपर्क। ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीणों के घर भी गिरना हुए शुरू। बीते दिन मऊ गुरदरी में हुए घटना से सहमे ग्रामीणों में डर का माहौल। लगातार बारिश के कारण बढ़ जाते हैं बाढ़ के आसार। चमरौहां, चौर, गढ़वा, मऊ गुरदरी, सकरौहा, रानीपुर जैसे दर्जनों गाँव के ग्रामीण हो रहें बेघर। पक्का आवास न मिलने से ग्रामीणों को झेलनी पड़ रहीं परेशानी।
चित्रकूट से शारदा भारतीय की रिपोर्ट