लखीमपुर खीरी। अवैध क्लीनिक और अवैध रूप से चल रहे अस्पतालों सहित झोलाछाप डॉक्टरों पर अब स्वास्थ्य विभाग कार्यवाही करने जा रहा है। इनके द्वारा जो जनमानस को नुकसान पहुंचाया जा रहा है, उसे लेकर सीएमओ डॉ. अरुणेंद्र कुमार त्रिपाठी ने लोगों से भी अपील की है कि ऐसी जगह इलाज करा कर लोग स्वयं की जान को जोखिम में ना डालें।
इस संबंध में सीएमओ डॉ. अरुणेंद्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में झोलाछाप डॉक्टरों द्वारा लोगों का इलाज कर उनकी जान को जोखिम में डाल दिया जाता है और ऐसी स्थिति में पहुंचा दिया जाता है जहां से उनकी जान जाने का खतरा बढ़ जाता है और प्रशिक्षित चिकित्सक व उनके जीवन की रक्षा नहीं कर पाते हैं। ऐसे में ऐसे झोलाछाप डॉक्टरों सहित अवैध क्लीनिक और अवैध अस्पतालों से लोगों को दूर रहना चाहिए। वहीं जन सुरक्षा की भावना को लेकर अब स्वास्थ्य विभाग ऐसे सभी पर कार्यवाही करने जा रहा है। इसके लिए जिला प्रशासन का सहयोग लेकर कार्यवाही की जाएगी। ऐसे सभी झोलाछाप अवैध क्लीनिक और अस्पताल खुद ब खुद अपने क्रियाकलापों को बंद कर दें, अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहें। उन्होंने लोगों से अपील की, कि झोलाछाप के इलाज से हालत बिगड़ने से जीवन को संकट की स्थिति हो जाती है। जिसके बाद चिकित्सालयों में प्रशिक्षित चिकित्सक भी जीवन की रक्षा नहीं कर पाते हैं। उन्होंने अपील की है कि सरकारी अस्पतालों और रजिस्टर्ड अस्पतालों में ही प्रशिक्षित चिकित्सक से लोग अपना इलाज कराएं। जिससे वह किसी भी गंभीर स्थिति से बच सकें।