24 घंटे के अंदर मर्डर के चारों आरोपियों को सदर कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार।लखीमपुर खीरी:मंगलवार देर शाम विलोबी मेमोरियल ग्राउंड के निकट घोसियाना निवासी अकील पुत्र नूर मोहम्मद का एक वर्ग से झगड़ा हो गया था। मारपीट में अकील की इलाज के दौरान एमसीएच हॉस्पिटल ओयल में मौत हो गयी थी। पीएम के बाद परिजनों ने शव रखकर सड़क जाम किया था, अधिकारियों के समझाने के बाद कि सब की गिरफ्तारी होगी,हत्या का मुकदमा लिखा जाएगा। परिजनों ने सुपुर्द ए खाक किया। कोतवाली सदर इंस्पेक्टर चन्द्र शेखर सिंह ने ततपरता दिखाते हुए,सभी आरोपियों– 1.रजत रस्तोगी पुत्र श्यामू रस्तोगी, 2.देवर्षि उर्फ चानू शुक्ला पुत्र अजय शुक्ला, 3.अनूप शुक्ला पुत्र रमाकांत शुक्ला ,4.बृजेश शुक्ला पुत्र रमाकांत शुक्ला निवासीगण मो० नौरंगाबाद को 24 घंटे के अंदर दबिश देकर विभिन्न स्थानों सेगिरफ्तार कर लिया। बुधवार अपराह्न कोतवाली पुलिसने सभी को कोर्ट में पेश किया। जहां से कोर्ट ने सभी को पुलिस रिमांड में भेज दिया।बता दें कि जिस टीम ने गिरफ्तार किया उस टीम का नेतृत्व खुद प्रभारी निरीक्षक ने संभाल रखा था। उनके साथ उप निरीक्षक साधना यादव चौकी प्रभारी मिश्राना, रंजीत सिंह यादव,चौकी प्रभारी एलआरपी,.उ०नि०संदीप यादव, उ०नि० चन्द्रप्रकाश तिवारी, ,.का० सतेन्द्र कुमार, का०दीपक कुमार, का० संजू, .का० अरविंद कुमार,ए. एस. चंदेल शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *