बिसौली : जेई मियां कुरैशी के खिलाफ पांच दिनों से जारी विद्युत संविदा कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन एसडीएम ज्योति शर्मा के हस्तक्षेप के बाद समाप्त हो गया। एसडीएम व अधीक्षण अभियंता दीपक कुमार की अगुआई में हुए समझौते के बाद जेई से देहात का कार्यभार छीन लिया गया है जबकि संविदा कर्मचारी संघ के प्रदेश संगठन मंत्री समेत चार कर्मचारियों को भी अन्यत्र क्षेत्र में स्थानांतरित करने के आदेश जारी हुए हैं। यहां बता दें कि बीती 26 अगस्त को देनिक विद्युत संविदा कर्मचारियों ने बिजलीघर परिसर में जेई मियां कुरैशी पर विभिन्न आरोप लगाते हुए कार्य बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया था। कर्मचारी जेई को हटाने की मांग कर रहे थे। अधीक्षण अभियंता दीपक कुमार ने धरनास्थल पर पहुंचकर कर्मचारियों को समझाने का प्रयास किया लेकिन विफल रहे। इधर कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से नगर व देहात की विद्युत व्यवस्था चरमरा गई। मंगलवार सुबह से नगर में कई स्थानों पर तार टूटने व टीएफ खराब होने से लगभग आधे शहर की बत्ती पूरे दिन गुल रही। भीषण गर्मी में लोग काफी परेशान रहे। एसडीएम ज्योति शर्मा ने आज विभाग के अधिकारियों व संविदा कर्मचारियों को अपने कार्यालय बुलाकर दोनों पक्षों को सुना। बैठक में एसडीएम ने जेई को देहात क्षेत्र से हटाने व संविदा कर्मचारी संघ के प्रदेश संगठन मंत्री हरीश यादव, महावीर, गौरव सक्सेना व अभय लाईनमैन को अन्यत्र स्थानांतरित करने के निर्देश अधिशासी अभियंता रामलाल को दिए। दोनों पक्षों की सहमति के बाद हड़ताल समाप्त हो गई।
✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल)