एमडी ब्यूरो-निचलौल/महराजगंज:यूपी के जनपद महराजगंज के निचलौल स्थित सरस्वती ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के यूनिट सरस्वती देवी पी० जी० कालेज निचलौल महराजगंज में नई शिक्षा नीति 2020 के अन्तर्गत संचालित वोकेशनल कोर्स (स्किल) का प्रमाण पत्र वितरण समारोह आयोजित किया जिसमें महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने उत्साहित होकर प्रमाणपत्र प्राप्त किया।

आपको बातादें कि जब स्नातक प्रथम वर्ष समेस्टर के छात्र-छात्राओं को महविद्यालय द्वारा ब्यूटीशियन, टेलरिंग, एवं कंप्यूटर स्किल का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया, तो छात्र छात्राओं के चेहरे खिल उठे।इस वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुनिल पाण्डेय जी द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्ज्वलन कर के किया गया।

वहीं कार्यक्रम का संचालन बृजेश उपाध्याय द्वारा किया गया। महाविद्यालय के उप प्राचार्य आशुतोष द्विवेदी द्वारा स्किल की वर्तमान समय में अन्य आवश्यकता एवं उपयोगिता के बारे में छात्र-छात्रओ को जानकारी दी गयी।

विभागाध्यक्ष अमरजीत द्वारा छात्र-छात्राओं को कौशल विकास के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में दिव्य दीपक त्रिपाठी अविनाश पाण्डेय देवेश चौधरी, अदित्य सिंह सर्वेश तिवारी ,अंकित तिवारी ,विशाल कसौधन,प्रगति राय, पूजा यादव, निशा ओझा संतोष मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed