बिसौली : गांव सीकरी में 205 बीघा ग्राम पंचायत की भूमि को कब्जामुक्त कराने की मांग को लेकर धरने पर बैठे प्रदीप उपाध्याय ने एसडीएम ज्योति शर्मा से मिले आश्वासन के बाद धरना खत्म कर दिया। धरना समाप्त होने के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली है। यहां बता दें कि प्रदीप उपाध्याय गांव सीकरी में ग्राम पंचायत की 205 बीघा जमीन पर दबंगों के कब्जे के खिलाफ बीती 29 अगस्त से तहसील परिसर में धरने पर बैठे थे। पांच सितम्बर को एसडीएम सुश्री शर्मा ने मौके पर पहुंचकर भूमि का सर्वे किया और 115 बीघा जमीन की नीलामी को निरस्त करने का आदेश दे दिया। वहीं एसडीएम ने पूरी जमीन को चारागाह बनाने के निर्देश देते हुए बीडीओ आसफपुर को आदेशित कर दिया।
बावजूद इसके श्री उपाध्याय ने लेखपाल को हटाने व भूमि को ग्राम प्रधान को हस्तांतरित करने की मांग को लेकर धरना खत्म नहीं किया। वृहस्पतिवार को एसडीएम ने अपने कार्यालय में बुलाकर प्रदीप उपाध्याय को उनकी सभी मांगों को मानने का आश्वासन दिया तो वे धरना खत्म करने को लेकर मान गए। तहसील बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने श्री उपाध्याय को फूलमालाओं से लादकर बधाई दी। इस मौके पर बार के अध्यक्ष प्रेमपाल सिंह, राजेश भारद्वाज, अफजाल खां, सुधाकर सक्सेना आदि अधिवक्ता प्रमुखता से मौजूद रहे ।
✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल)