सहसवान : रविवार को कोतवाली परिसर में आगामी त्यौहारों को लेकर थाना प्रभारी विशाल प्रताप सिंह की मौजूदगी में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया ।जिसमें थाना क्षेत्र में सभ्रांत व्यक्ति व ग्राम प्रधान मौजूद रहे।रविवार को हुई पीस कमेटी की बैठक में विशाल प्रताप सिंह व क्राइम प्रभारी ने लोगों को संबोधित करते हुये कहा की सभी लोग अपना अपना त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाये, पुलिस का सहयोग करें कहीं पर भी कोई नई परंपरा न डालें और न ही बिना अनुमति कोई जुलूस व डीजे बजने दिया जाएगा कोई भी खुराफाती हो तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। खुराफाती को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा चाहें वह किसी भी धर्म का हो । वहीं थाना प्रभारी विशाल प्रताप सिंह ने सभी को संबोधित करते हुए सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की । वहीं उन्होंने कहा बेवजह की अफवाह ना फैलाएं सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की झूठी वीडियो वायरल कर देते हैं। यह ठीक नहीं है।
वहीं उन्होंने कहा अगर किसी के मोबाइल फोन पर कोई फोन आए और वह आपसे आपका आधार नंबर या फिर बैंक खाता नंबर मांगे तो उसके लिए नहीं दे या फिर कहें आप अपने मोबाइल की ओटीपी हमें दे दो वही सोशल मीडिया पर छोटे-छोटे बच्चों को लेकर तरह तरह की अफवाह फैल रही हैं। उस पर विशेष ध्यान दें ऐसी अफवाहों से दूर रहे । थाना प्रभारी विशाल प्रताप सिंह ने पीस कमेटी की बैठक में मौजूद लोगों से शांति व्यवस्था के साथ अपने अपने त्यौहार मनाने की अपील की और कहा कि पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। अगर कोई खुराफाती तत्व खुराफात करता है। तो उसे चिन्हित कर उस पर कार्रवाई की जाएगी इस मौके पर नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के ग्राम प्रधान सहित संभ्रांत लोग मौजूद रहे ।
✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल) 9058426315