सहसवान : डी .पी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्रों ने प्रथम सेमेस्टर परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त होने पर मिठाई के स्थान पर गरीब बच्चों को पुस्तकें व कापी,पैन्सिल बांटकर अपनी खुशी साझा की । छात्र इमरत अली व रेहान द्वारा एक मिशन चलाया जा रहा है जिसमें वह लगातार गरीब परिवारों की सहायता को तत्पर हैं । आज एक लम्बी टीम तैयार हो गई है। जिसमें छात्र हैदर,शाहरुख,सोनू, यूनिस,रिहान खान की तैयार टीम ने 101 किताबें बांटी और छात्राएं स्कूल न जाने वाली अपने अपने पड़ोस की छोटी लड़िकयों को पढ़ाकर उन्हें प्रेरित करेंगी। छात्र- छात्राओं की इस उत्तम पहल की प्राचार्या डॉ शुभ्रा माहेश्वरी ने भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए उनका साथ देने को कहा है ।
इस पहल की शिक्षक वर्ग में डॉ मुकेश राघव, ज्ञानेंद्र कश्यप,विनोद यादव,वैभव तोमर, दिव्यांश सक्सेना, तृप्ति सक्सेना, गुलनार जमील, डॉ नीलोफर खान,अक्षेशन शंखधार,नितिन माहेश्वरी, सत्यपाल राव,लवी सिंह ने उत्तम बताया साथ ही बी. ए प्रथम सेमेस्टर टापर्स में क्रमशः इला सक्सेना, अनुष्का शर्मा,हिरा नाज, कशिश रहीं वहीं बी .काम में टापर्स वलीजा, आशीष यादव, सुमाइला, संदली रहीं। बी .एस .सी मे टापर्स तेजल माहेश्वरी, सुधांशु यादव,उजैफा रहे। महाविद्यालय परिवार के संस्थापक पूर्व मंत्री डी.पी यादव ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं व शुभाशीष दिया है ।
✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल) 9058426315