आभास महासंघ चित्रकूट युनिट के जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार सनेही बीते दिनों 29 अप्रैल 2022 को ग्राम पंचायत बसिला में लगभग 25 घर जलकर खाक हो गये थे, जिलाधिकारी एंव तमाम अधिकारियों के द्वारा मुवावजा व आवास के लिए आश्वासन दिया गया था,
संबंधित अधिकारियों को कई बार ज्ञापन के माध्यम से सूचना देने पर भी आज तक ना आवास बने हैं और ना ही किसी प्रकार का कोई मुआवजा दिया गया है और ग्रामीण द्वारा बताया गया कि लेखपाल द्वारा पूर्णतया सत्य रिपोर्ट ना लगा कर आग से जलकर खाक ग्रृहस्तियों को अपात्र घोषित किया गया है, जो कि वह लोग पात्र है।


कुछ लोगों को मुवावजा दिया गया था।
लेकिन अभी भी देवकुमार पुत्र शिवमोहन, हेमराज पुत्र दादूलाल, बोधन यादव पुत्र बाबूलाल, रामभुलानी पुत्र कुशल, देशराज पुत्र कुशल, रामलखन पुत्र शिवरतन, केतकी पुत्र भैयालाल, बच्चीलाल पुत्र प्रीतम, रामराज पुत्र दादूलाल अरविंद कुमार पुत्र जागेश्वर इत्यादि लोगों को कोई मुआवजा नहीं प्राप्त हुआ है।


10 दिनों के अंदर मुवावजा न मिलने पर अनशन करने की बात रखी गई..
इस मौके पर संगठन के जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार सनेही, जिला मीडिया प्रभारी सुनील त्यागी, संजय सिंह पटेल,लवलेश कुमार, शनी वर्मा सक्रिय सदस्य, राजकुमार सक्रिय सदस्य, व बसिला निवासी देवकुमार, हेमराज, बोधन यादव, भुलानी, देशराज ,रामलखन, केतली, बच्चीलाल रामराज अरविंद कुमार, कमलेश यादव आदि दो दर्जन लोग मौजूद रहे..।

चित्रकूट शारदा भारतीय की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *