निर्वाचन कार्य में लगे कार्मिक पूरी तन्मयता एवं ईमानदारी के साथ अपने दायित्व का निर्वहन करे- जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी।
रोहित सेठ
मतदान कार्मिकों को द्वितीय रेडमाइजेशन में पोलिंग पार्टीवार ड्यूटी लगाई गई।
वाराणसी। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एस.राजलिंगम ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 को सकुशल, निष्पक्ष एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराए जाने की कटिबद्धता व्यक्त करते हुए कहा कि निर्वाचन कार्य में लगे कार्मिक पूरी तन्मयता एवं पारदर्शिता के साथ अपने दायित्यो का निर्वहन ईमानदारी के साथ सुनिश्चित करे।
गुरुवार को पिंडरा विधानसभा को छोड़कर वाराणसी जनपद के शेष 07 विधानसभा क्षेत्र के 11684 मतदान कार्मिकों का द्वितीय रेडमाइजेशन में विधानसभावार एवं पोलिंग पार्टिवार ड्यूटी लगाई गई। जिसमे क्रमशः 2921 पीठासीन, 2921 मतदान अधिकारी प्रथम, 2921 मतदान अधिकारी द्वितीय व 2921 मतदान अधिकारी तृतीय शामिल है। इसके अलावा आठों विधानसभा क्षेत्र के लिए माइक्रो ऑब्जर्वर का भी द्वितीय रेडमाइजेशन कर ड्यूटी लगा दी गई।
इस अवसर पर सामान्य प्रेक्षक अमित सिंह नेगी, पुलिस प्रेक्षक संजय कुमार सेन, व्यय प्रेक्षक अजीत दान, संसदीय क्षेत्र चन्दौली की सामान्य प्रेक्षक सिंधु बी. रूपेश सहित मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी, कार्मिक हिमांशु नागपाल, उपजिलाधिकारी (प्रशासन)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी विपिन कुमार, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी प्रसन्न पाण्डेय, एडीआईओ (एनआईसी) अविनाश शर्मा सहित अन्य लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।