ग्रीन वैली इग्लिश स्कूल का वार्षिकोत्सव कृति का शानदार आयोजन हुआ संपन्न।

रोहित सेठ

वाराणसी आज ग्रीन वैली इग्लिश स्कूल खुशहालनगर का वार्षिकोत्सव कृति का शानदार आयोजन विद्यालय के प्रांगण में हुआ जिसकी मुख्य अतिथि वीर बहादुर सिंह पूर्वाचल विश्वविद्यालय की कुलपति डा० वन्दना सिंह थी। वार्षिकोत्सव कृति का शुभारंभ मुख्य अतिथि डा० वन्दना सिंह, चेयरमैन, डा राकेश सिंह, प्रधानाचार्या किरन सिंह, असिस्टेंट डारेक्टर, श्रेयांश सिंह, दिव्यांश सिंह प्रियंका सिंह कोआर्डिनेटर श्वेता मल्ल द्वारा दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया।

मुख्य अतिथि एवं अतिथियों का स्वाग्रत एवं परिचय विद्यालय के चेयरमैन डा राकेश सिंह द्वारा किया गया।

विष्णु वन्दना, स्वागत गीत तथा शास्त्रीय संगीत कार्यक्रमों के द्वारा बार्षिकोत्सव को सम्पन्न किया गया जिसने दर्शकों को मंत्रमुक्ध कर दिया। इस अवसर पर मदर्स डे’ नामक अंग्रेजी नाटक का मंचन किया गया जिसके द्वारा गृहणियों के प्रति घर के अन्य सदस्यों द्वारा उपेक्षित दृष्टिकोण को उजागर किया गया। मुख्य अतिथि ने 28 अच्चों को 1000 रूपये प्रति छात्र चेयरमैन स्कालरशिप तथा 5 बच्चों को 6000/-रुपये प्रति छात्र जे० एन० एस० स्कालरशिप प्रदान किया जो स्कूरत के मेधावी छात्र छात्राओं को प्रतिवर्ष प्रदान किया जाता है।

असिस्टेंट डारेक्टर दिव्योरा सिंह द्वारा विद्यालय की वार्षिक प्रगति की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई।

अंत में विद्यालय की शिक्षिका रागिनी रामिनी तिवारी तिवारी द्वारा द्वाड़ा धन धन्यवाद ज्ञापन किया गया। विद्यालय के चेयरमैन हा राकेश सिंह एवं प्रधानाचार्या किरन सिंह ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उनकी मनमोहक भावभीनी प्रस्तुति की सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

preload imagepreload image