लोकसभा निर्वाचन वाराणसी हेतु नियुक्त सामान्य, व्यय तथा पुलिस प्रेक्षकों द्वारा समीक्षा बैठक संपन्न।
रोहित सेठ
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्रेक्षक के समक्ष वाराणसी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित विभिन्न जानकारियों को पीपीटी के माध्यम से रखा गया।
वाराणसी। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु वाराणसी के लिये नियुक्त सामान्य प्रेक्षक अमित सिंह नेगी, व्यय प्रेक्षक अजीत डैन तथा पुलिस प्रेक्षक संजय कुमार सैन की अध्यक्षता में निर्वाचन हेतु समीक्षा बैठक आयोजित हुई जिसमें जिलाधिकारी एस राजलिंगम द्वारा प्रेक्षकों के समक्ष वाराणसी लोकसभा निर्वाचन से संबंधित विभिन्न जानकारियों को पीपीटी के माध्यम से रखते हुए बताया गया कि कुल लगभग 36 लाख जनसंख्या के सापेक्ष लगभग एकत्तीस तीस लाख मतदाता पंजीकृत हैं तथा 694 कुल ग्राम पंचायत हैं। जनपद में कुल 1224 मतदान केंद्र 3043 बूथ हैं। सुविधा पोर्टल पर मतदान हेतु सभी अनुमति तथा स्वीप के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाते हुए सी-विजिल के निर्वाचन से संबंधित शिकायतों को लगातार ध्यान रखा जा रहा है।
सफल निर्वाचन हेतु सीनियर अधिकारियों की सेक्टर मजिस्ट्रेट, पुलिस ऑफिसर, लोकल बॉडी, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ कई बैठकें आयोजित की जा चुकी हैं। कंट्रोल रूम के माध्यम से लगातार चौबीस घंटे लगातार शिफ्टवार मॉनिटरिंग की जा रही है। सभी विधानसभा वार एमसीसी उल्लंघन पर तीन फ्लाइंग स्क्वाड का भी गठन किया गया जिनके द्वारा लगातार सभी पर नजर रखी जा रही है। मतदान कार्मिकों को ट्रेनिंग भी दी जा रही है।
सामान्य प्रेक्षक ने कहा कि सबसे ज़रूरी है कि माडल कोड आफ कंडक्ट को फालो किया जाय, इसके अलावा मीडिया हैंडिलिंग अच्छी तरह मैनेज किया जाय। सभी क्रियाकलापों पर पैनी नज़र रखी जाय। राजनीतिक दलों के स्टार कैम्पेनर आयेंगे उनके रोड शो आदि पर सम्बन्धित प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मजबूत कोआर्डिनेशन के साथ सतर्क निगाह रखेंगे। किसी प्रकार भी कोई अनियमितता, कोई सीज़र की कार्यवाही हो या अन्य किसी प्रकार की चीजें संज्ञान में आयें तो तुरंत इसकी सूचना बिना किसी संकोच के मेरी जानकारी में लायें। कोई भी सूचना छिपायी न जाये। हम सब मिलकर इस चुनाव को सकुशल सम्पन्न करायेंगे। पुलिस प्रेक्षक ने कहा कि सोशल मीडिया पर कुछ भी जानकारी मिलती तो आब्जर्वर के संज्ञान में जरूर लायें। क्रिटिकल और वल्नरेबल बूथों पर विशेष निगरानी रखी जाय।
सामान्य प्रेक्षक द्वारा पिछली बार के चुनाव में हुए 59 प्रतिशत के लगभग मतदान को बढ़ाने हेतु प्रयास करने को कहा गया। स्वास्थ विभाग से मतदान हेतु प्रयोग की जाने वाली मेडिकल किट के बारे में जानकारी ली गयी जिसपर बताया गया कि किट में 14 तरीकों के मेडिसन उपलब्ध कराये गये हैं।
मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल द्वारा मतदाता जागरूकता हेतु लगातार चलाये जा रहे स्वीप कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु लगातार चलाये जा रहे अभियान की जानकारी प्रेक्षक के समक्ष दी गयी। जनपद में कम मतदान वाले बूथों को चिन्हित करते हुए लगातार वहाँ मतदान बढ़ाने हेतु प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया की मतदाता जागरूकता एप, विद्यालयों में रैली, मतदाता बुलावा अभियान, कार रैली, बाइक रैली, बोट रैली, ह्यूमन चेन समेत विभिन्न माध्यमों से मत प्रतिशत बढ़ाने हेतु लगातार प्रयास किये जा रहे हैं।
बैठक में जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी एस राजलिंगम, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, एडीएम सिटी आलोक वर्मा, एडीएम प्रशासन विपिन कुमार, एडीएम एफआर वंदिता श्रीवास्तव समेत निर्वाचन, नगर निगम, स्वास्थ विभाग, पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।