सहसवान : डी पी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हिन्दी दिवस के अवसर पर छात्र- छात्राओं व शिक्षकों ने हिन्दी में ही कार्य करने की शपथ ली । प्राचार्या डॉ शुभ्रा माहेश्वरी (असिस्टेंट प्रोफेसर हिन्दी, कवयित्री/ मंच संचालिका) ने हिन्दी के महत्व को समझाते हुए कहा –
“हिन्दी दिवस में रंग बिखरे जाऊंगी।
याद करो ऐसा ढंग बिखेर जाऊंगी ।
यूं तो आते हैं महफिल में बहुत से लोग,
दिल में बसेरा करूं ऐसी उमंग बिखेर जाऊंगी।।”
चीफ प्राक्टर डॉ मुकेश राघव ने कहा – ” वह राष्ट्र गूंगा होता है जिसकी अपनी भाषा नहीं होती । संपर्क सूत्र की भाषा मातृभाषा ही होती है। “शिक्षक वर्ग में गुलनार जमील, विनोद यादव, तृप्ति सक्सेना, अक्षेशन शंखधार, लवी सिंह, दिव्यांश सक्सेना, वैभव तोमर, ज्ञानेंद्र कश्यप, डॉ नीलोफर, सत्यपाल राव, भूपेंद्र माहेश्वरी तथा छात्र-छात्राओं में कु सरस्वती, जयराम साहू, चांद मियां, गजेन्द्र, पूजा आदि की सक्रिय सहभागिता रही तथा प्राचार्या के द्वारा शपथ ग्रहण करवाई गई कि हम प्रत्येक कार्य हिन्दी में करेंगे ,हस्ताक्षर हिन्दी में करेंगे व हिन्दी के प्रति लोगों को जागरूक करेंगे ।
✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल) 9058426315