बदायूं : नगरपालिका परिषद के संभावित प्रत्याशी एवं भाजपा नेता पं अमन मयंक शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में मनाये जा रहे सेवा पखवाड़े के तहत भारतीय जनता पार्टी द्वारा लगाए गये रक्तदान शिविर मे रक्तदान किया । भाजपा नेता पं अमन मयंक शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत माता के मस्तक को पूरे विश्व में गर्वित किया है । सम्पूर्ण विश्व में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक मिसाल कायम की है । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में सेवा पखवाड़े के तहत रक्तदान शिविर् में रक्तदान कर वह खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे है । भाजपा नेता पं अमन मयंक शर्मा ने कहा कि रक्तदान महादान है । रक्तदान करने से हम दूसरों की जिंदगियां बचाने का कार्य कर सकते है ।

इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री बी एल वर्मा,लोकसभा सांसद बदायूं संघमित्रा मौर्य, भारतीय जनता पार्टी बदायू के जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता,सदर विधायक एवं पूर्व मंत्री महेश चंद्र गुप्ता,बिल्सी विधायक हरीश शाक्य, पूर्व विधायक शेखुपुर धर्मेंद्र शाक्य उर्फ़ पप्पू भैया,जिला पंचायत अध्यक्ष वर्षा यादव, शारदेंदु पाठक,अशोक भारती, पूर्व एमएलसी जितेंद्र यादव,पूनम यादव,रजनी मिश्रा, शारदाकांत शर्मा (शीकू), गोविंद स्वरुप पाठक, जितेंद्र सोनकर, शिवकांत शर्मा सहित भाजपा के कार्यकर्ता एवं नेता उपस्थित रहे ।

✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल) 9058426315

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *