बदायूँ : जिला उद्यान अधिकारी ने अवगत कराया है कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना “पर ड्रॉप मोर क्रॉप“ माइक्रोइरीगेशन के अन्तर्गत ड्रिप और स्प्रिंकलर संयंत्रों पर उद्यान विभाग द्वारा लघु कृषकों हेतु प्रति हैक्टेयर 90 प्रतिशत अनुदान देय है। उन्होंने अवगत कराया है कि अन्य कृषकों/2.0 हैक्टेयर से अधिक भूमि क्षेत्रफल के कृषकों को 80 प्रतिशत अनुदान देय है। आलू, शाकभाजी फसलों के साथ-साथ बागवानी व अन्य फसलों में भी ड्रिप सिस्टम लगवाये जायेंगे। साथ ही डार्कजोन के ब्लाकों को विशेष महत्व दिया जायेगा, जिससे पानी की बचत होगी तथा कृषकां की आय में आशातीत वृद्धि सम्भव है। इच्छुक कृषक योजना का लाभ पाने हेतु अपने प्रक्षेत्रों पर ड्रिप एवं स्प्रिंकलर संयंत्र स्थापित कराते हुए अपनी निजी भूमि के प्रपत्र, आधार कार्ड, फोटो, बैंक पासबुक की छायाप्रति सहित किसी भी कार्यदिवस में नवीन कलेक्ट्रेट भवन कमरा नंबर-33 व 34 कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी, बदायूॅ में योजना प्रभारी जितेंद्र सिंह, उद्यान निरीक्षक को उपलब्ध करा दें, जिससे अग्रिम कार्यवाही की जा सके। कृषक लाभार्थी चयन प्रथम आवक-प्रथम पावक के आधार पर किया जायेगा।

✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल) 9058426315

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *