बदायूँ : प्रधानमंत्री टी0बी0 मुक्त भारत अभियान के तहत शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म्दिवस के अवसर पर जिला कारागार बदायूँ में क्षय रोग का उपचार ले रहे क्षय रोगियों को गोद लेकर उन्हें पौष्टिक आहार और भावनात्मक सहयोग प्रदान किया गया । जेल अधीक्षक बदायूँ डॉ0 विनय कुमार एवं उनके स्टॉफ ने छह बंन्दियों को गोद लेकर पौष्टिक आहार प्रदान किया गया और आश्वासन दिया गया कि टी0बी0 के इलाज के दौरान उन्हें पूर्ण सहयोग प्रदान किया जायेगा । इस अवसर पर जिला क्षय रोग अधिकारी बदायूँ डॉ0 विनेश कुमार ने रोगियों को इलाज के दौरान पौष्टिक आहार के बारे में विस्तृत जानकारी दी, उन्होने बताया कि टी0बी0 के इलाज के दौरान पौष्टिक आहार बेहद जरूरी है और उन्होने टी0बी0 से ग्रसित बंदियों को समझाया कि वह टी0बी0 बीमारी का पूर्ण इलाज को बीच में कभी न छोडे, इलाज छोडने की दशा में एम0डी0आर0 टी0बी0 का खतरा बढ जाता है । इस अवसर पर जिला पी0पी0एम0 समन्वयक संदीप राजपूत, सुदेश सक्सेना एस0टी0एस0 एवं अनुज कुमार टी0बी0एच0वी0 उपस्थ्ति रहे।
✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल) 9058426315