एमडी ब्यूरो/लखनऊ:उत्तर प्रदेश सरकार ने शनिवार की देर रात झांसी के मंडलायुक्त और 10 जिलों के डीएम समेत 14 आईएएस अधिकारियों के तबादले करते हुए नई तैनाती दी है। चंदौली के डीएम संजीव सिंह को प्रतीक्षारत कर दिया गया है। झांसी में प्रभारी मंडलायुक्त बनाए गए डा. आदर्श सिंह 21 को कार्यभार ग्रहण करेंगे। तब तक यहां संजय गोयल बतौर मंडलायुक्त काम करते रहेंगे। उनकी राज्य प्रतिनियुक्ति इसी दिन समाप्त हो रही है। इसके बाद वह अपने मूल राज्य असम वापस चले जाएंगे।
इन जिलों में नए डीएम की तैनाती
हरदोई, बाराबंकी, मिर्जापुर, गाजीपुर, आगरा, चंदौली, मथुरा, पीलीभीत, भदोही व संतकबीरनगर में नए जिलाधिकारियों की तैनाती की गई है। बाराबंकी के डीएम डा. आदर्श सिंह को झांसी मंडल का प्रभारी मंडलायुक्त बनाया गया है। मंगला प्रसाद सिंह डीएम गाजीपुर से डीएम हरदोई, अविनाश कुमार डीएम हरदोई से डीएम बाराबंकी, दिव्या मित्तल डीएम संत कबीरनगर से डीएम मिर्जापुर बनाई गई हैं। आर्यका अखौरी डीएम भदोही से डीएम गाजीपुर, नवनीत सिंह चहल डीएम मथुरा से डीएम आगरा, ईशा दुहन उपाध्यक्ष वाराणसी विकास प्राधिकरण से डीएम चंदौली, पुलकित खरे डीएम पीलीभीत से डीएम मथुरा बनाए गए हैं। प्रवीन कुमार लक्षकार डीएम मिर्जापुर से डीएम पीलीभीत, प्रेम रंजन सिंह VC गोरखपुर विकास प्राधिकरण थे और डीएम संतकबीरनगर बनाए गए हैं। अलीगढ़ विकास प्राधिकरण के वीसी और नगर आयुक्त गौरांग राठी थे, जो भदोही डीएम बनाए गए हैं।प्रभुनारायण सिंह डीएम आगरा से प्रभारी सचिव राजस्व विभाग व राहत आयुक्त बनाए गए हैं। यहां रहे रणवीर प्रसाद आवास आयुक्त आवास विकास परिषद व निदेशक नगरीय भूमि सीमरोपण उत्तर प्रदेश बनाए गए हैं। अजय चौहान आवास आयुक्त आवास विकास परिषद, निदेशक नगर भूमि सीमारोपण व सचिव आवास से सचिव लोक निर्माण विभाग के पद पर भेजे गए हैं।
तीन विकास प्राधिकरणों में वीसी की जल्द होगी तैनाती
राज्य सरकार के निर्देश के बाद हुए तबादलों में तीन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष की कुर्सी खाली हो गई है। इस हिसाब से देखा जाए तो अलीगढ़, वाराणसी व गोरखपुर विकास प्राधिकरण और अलीगढ़ में नगर आयुक्त के पद पर जल्द ही अधिकारियों की तैनाती की जाएगी।