बदायूं/उत्तर प्रदेश : राजकीय महिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना का तृतीय एकदिवसीय शिविर का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय की छात्राओं ने श्रमदान किया तथा कौशल विकास के अंतर्गत पुरानी वस्तुओं से नयी वस्तुओं का निर्माण किया। स्वयंसेविकाओं ने कागज के सुंदर और उपयोगी थैले बनाए। चार्ट पेपर पर चित्र उकेर कर स्वच्छता अपनाने के संदेश भी दिए। शिविर का उद्घाटन प्राचार्य डॉ स्मिता जैन ने स्वामी विवेकानंद एवं माता सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।

शिविर के द्वितीय सत्र में राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला नोडल अधिकारी डॉ राकेश कुमार जायसवाल ने छात्राओं को मतदाता जागरूकता अभियान चलाने के लिए प्रेरित किया। डॉ जायसवाल ने राष्ट्रीय सेवा योजना के ऐतिहासिक पृष्ठभूमि से परिचित कराते हुए राष्ट्र और समाज के प्रति उसके महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने ने छात्राओं को बताया कि भारत की प्राचीन गुरुकुल परम्परा पर आधारित एनएसएस शिविर का आयोजन गोद लिए हुए गांव की समस्याओं का अध्ययन करने के लिए तथा समाधान की दिशा में यथासंभव प्रयास करने के लिए होता है। डॉ जायसवाल ने कहा कि महात्मा गांधी ने धरातल से जुड़कर भारत के आमजन की सेवा में अपने आप को सौंप दिया, वही सेवा भाव हर एक स्वयंसेविका के मन में उत्पन्न होना चाहिए तभी राष्ट्रीय सेवा योजना की सार्थकता सिद्ध होगी।

शिविर में राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ वंदना ने छात्राओं को मतदान के लिए जागरूक होने तथा अपने आसपास के लोगों को जागरूक करने की जिम्मेदारी सौंपी। कार्यक्रम के समापन पर छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

✒️ Alok Malpani Editor in chief. (MD News Bareilly Zone)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *