आवश्यक सूचना

सर्वधारण को सूचित किया जाता है कि भारत के प्रदेश उत्तर प्रदेश के जनपद लखीमपुर खीरी में दिनांक 10 मार्च 2024 प्रातः 11:30 बजे दिन रविवार को जनपद लखीमपुर खीरी शहर के ही पंजाबी रसोई में, बहुआयामी पार्टी (बी.ए.पी) दल का गठन होना सुनिश्चित किया जा रहा है इस दल के गठन में प्रदेश के अनेक जिलों से अनेक महत्वपूर्ण साथी सम्मिलित रहेंगे दल के गठन में पार्टी के संविधान सभा तथा पार्टी में विभिन्न प्रकार के पदों का वितरण पदों की जिम्नेवारी के अतिरिक्त पार्टी के विभिन्न रूपरेखा कार्य प्रणाली स्ट्रक्चर आदि प्रमुख कार्यों तथा पार्टी के एम विजन मिशन उद्देश्य के साथ-साथ जनपद लखीमपुर खीरी की विशेष मांगों पर विशेष ध्यान आकर्षित किया जाएगा सम्मिलित होने वाले सभी पदाधिकारियों को पार्टी की ओर से पार्टी का निशुल्क संविधान का वितरण किया जाएगा  जिनमें उन तमाम साथियों को विनम्र पूर्वक ह्रदय से आमंत्रित किया जाता है जो बहुआयामी परिवार से पहले से भागीदार रहे हैं सभी साथियों से निवेदन किया जाता है कि वह अधिक से अधिक संख्या में आकर बहुआयामी परिवार में भागीदारी सुनिश्चित कराते हुए अपने सुझाव को समाज हित में प्रचारित प्रसारित कराते हुए बहुआयामी परिवार के हौसले को बढ़ाने में पूर्ण सहयोग व मदद करें ।

हम सभी इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए सदैव आपके आभारी रहेंगे।

स्थान: पंजाबी रसोई जिला लखीमपुर खीरी यूपी

दिनांक: 10/03/2024

दिन: रविवार

समय: 11:30 am

सेवा में,                                                                                                                      दिनांक:……28/02/24… ……

            जिलाधिकारी लखीमपुर खीरी

ज़िला पुलिस अधीक्षक लखीमपुर खीरी

जिला सूचना कार्यालय लखीमपुर खीरी

                                                                        सूचनार्थ

विषय:-जनपद लखीमपुर खीरी के विधानसभा कस्ता (143) में बहुआयामी पार्टी/ राजनीतिक दल के गठन किए जाने के संबंध में सूचना |

सर्वधारण को सूचित कराते हुए काफी हर्ष हो रहा है कि आपके जनपद लखीमपुर खीरी में जनपद की समस्याओं के समाधान, आम जनमानस की आवाज बुलंद करने, मूल अधिकार व कर्तव्यों का निर्वहन करने कराने, भारत के संविधान व लोकतंत्र की रक्षा करने कराने, हम, भारत के लोग, भारत को संप्रभु धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक गणराज्य में गठित करने और उसके सभी नागरिकों को सुरक्षित करने का संकल्प लेते हैं: न्याय, सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, आस्था, की स्वतंत्रता स्थिति, अवसर की समानता और उनमें व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखंडता को सुनिश्चित करने वाली सभी बंधुता को बढ़ावा देना, बनाने हेतु दिनांक …10/03/2024……. मार्च दिन … रविवार……. जनपद लखीमपुर खीरी शहर के ……… पंजाबी रसोई जिला लखीमपुर खीरी यूपी ……..से बहुआयामी पार्टी (बी.ए.पी ) का गठन किया जाना सुनिश्चित किया गया है (जिसका आपके ही जनपद लखीमपुर खीरी के विधानसभा कस्ता से पंजीकृत होना सुनिश्चित हुआ है) जो कि बहुआयामवाद विचारधारा पर आधारित है जिसमें आप सभी शहर व प्रदेशवासी सादर आमंत्रित हैं बहुआयामी पार्टी के गठन सभा में पार्टी संविधान सभा का आयोजन, पार्टी के महत्वपूर्ण पदों का वितरण व विभाजन पदों के कर्तव्य दायित्व अधिकारों का विवरण आदि अनेक महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा करना सुनिश्चित हुआ है जिसमें अधिक से अधिक साथीगढ़ आकर पार्टी के उद्देश्यों विचारधारा को आगे बढ़ाने में पार्टी का सहयोग करें

आपका प्रयास सहयोग हमारे तथा हमारे ज़िले लिए अत्यंत महत्वपूर्ण साबित होगा।

मूल पत्र की प्रतिलिपि आनलाइन तथा ऑफलाइन द्वारा प्रेषित

  1. जिलाधिकारी कार्यालय लखीमपुर खीरी।
  2. जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय लखीमपुर खीरी।
  3. जिला सूचना कार्यालय लखीमपुर खीरी।
  4. जिला स्थानीय खुफिया इकाई कार्यालय लखीमपुर खीरी।
  5. जिला विकास अधिकारी लखीमपुर खीरी।

जिला लखीमपुर खीरी। इलेक्शन अधिकारी

By admin_kamish

बहुआयामी राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *