बदायूं/उत्तर प्रदेश : आवास विकास स्थित राजकीय महाविद्यालय बदायूं में सत्र 2022-23 एवम 2023 – 24 का प्रतिभा अलंकरण समारोह एवं अष्टदश वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्य डॉ श्रद्धा गुप्ता ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। सरस्वती वंदना सेजल मिश्रा ने प्रस्तुत किया। भूमि मिश्रा की टोली ने स्वागत गान प्रस्तुत किया। कुलगीत सेजल ने गाया।
महाविद्यालय की वर्ष भर की उपलब्धियों की आख्या डॉ अनिल कुमार ने सबके समक्ष रखा। सांस्कृतिक कार्यक्रम में छाया और रोहित गीत गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
रिचा शर्मा ने भरतनाट्यम एवं मानसी और नव्या ने शास्त्रीय नृत्य प्रस्तुत किया। नीतू और प्रियंका पाल की जोड़ी ने राधा कृष्ण के नृत्य नाटिका का मंचन किया।

शराब, भ्रष्टाचार , अशिक्षा आदि से मुक्ति के लिए कई नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किए गए। विपिन कुमार,निखिल सिंह, रजत, शिवम, मयंक , पवन, उपासना के नाटक भी सराहे गए। मंच संचालन डॉ राकेश कुमार जायसवाल ने किया।
प्रतिभा अलंकरण समारोह में सत्र 2022- 23 के वार्षिक खेल प्रतियोगिता के छात्र वर्ग के चैंपियन राम लखन प्रताप एवं छात्रा चैंपियन तुलसी कुमारी को तथा वर्तमान सत्र के छात्र चैम्पियन विपिन एवं छात्रा चैम्पियन शीलम को शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया।अंतर संकाय क्रिकेट प्रतियोगिता की विजेता और उपविजेता टीम के समस्त खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।

सांस्कृतिक परिषद की ओर से आयोजित युवा महोत्सव में संपन्न हुए मेहदी,गायन,भाषण,एकल अभिनय,पाक कला,कार्ड मेकिंग,पोस्टर,रंगोली आदि समस्त प्रतियोगिताओं के प्रथम द्वितीय तृतीय विजेता को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किया गया। सत्र 2021- 22 के विश्वविद्यालय परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले टॉपर्स भी सम्मानित किए गए, जिसमें स्नातक कला संकाय में शिवम गुर्जर, बीएससी मैथ में अपर्णा , बीएससी बायो में प्रियंका तथा बीकॉम में ईशान मोहन को पुरस्कृत कर प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

ओवर ऑल स्नातक टॉपर अपर्णा अलग से सम्मानित की गई। एम ए उर्दू के टॉपर सबा शादाब, इतिहास की टॉपर मोहिनी माहेश्वरी, राजनीति विज्ञान में अजय कुमार कश्यप समाजशास्त्र में रुचि ,अंग्रेजी में शिवानी शर्मा एवं एम काम में स्वालेहा हबीब को टॉपर के रूप में प्रमाण पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।ओवर ऑल स्नातकोत्तर टॉपर सबा शादाब को विशेष पुरस्कार दिया गया। एनसीसी के बेस्ट कैडेट के रूप में सीनियर अंडर ऑफिसर शिवम पाल , अंडर ऑफिसर पायल जादौन एवं पिछले सत्र के बेस्ट कैडेट सीनियर अंडर ऑफिसर प्रदीप कुमार एवं अंडर ऑफिसर रूपल मान को भी सम्मानित किया गया।

समारोह के सह संयोजक डॉ हुकुम सिंह ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर डॉ सतीश सिंह यादव, डॉ संजीव राठौर, डॉ बबिता यादव, शशी प्रभा, डॉ नीरज कुमार, डॉ संजय कुमार , डॉ दिलीप वर्मा, डॉ गौरव सिंह, डॉ प्रेमचंद चौधरी, डॉ ज्योति बिश्नोई, डॉ सरिता यादव, डॉ राजधारी यादव , संजीव शाक्य, प्रमोद शर्मा , कदीर अहमद, सुमित यादव, पूर्व छात्र इरफान फारूकी, प्रिन्स सक्सेना सहित एनसीसी के समस्त कैडेट एवं एनएसएस के स्वयंसेवकों ने सहयोग प्रदान किया।

✒️ Alok Malpani Editor in chief (MD News Bareilly Zone)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed