नसीम अहमद बिजनौर

बढ़ापुर: नगीना – हरेवली मार्ग पर खारी नदी के पुल के पास दो कारों के बीच हुर्ई आमने-सामने की भीषण टक्कर में दोनों कारे जहां बुरी तरह क्षति ग्रस्त हो गई वही इस दुर्धटना में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए सीएचसी नगीना ले जाया गया है।


बताया जाता है कि गुरुवार को नगीना थाना के अन्तर्गत आने वाले गांव बूढ़ावाला निवासी पवन पुत्र चेतराम अपनी बहन का लग्न रिश्ता लेकर शेरकोट जा रहा था। लग्न रिश्ते में शामिल स्कार्पियों न० UK 06 AA 1643 में 9 लोग सवार थे। स्कार्पियो को गांव बूढ़ावाला निवासी राजा पुत्र चरण सिंह चला रहा था। जब उक्त वाहन नगीना हरेवली मार्ग पर बढ़ापुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत खारी नदी के पुल के समीप तीव्र मोड़ पर पहुंची तब विपरीत दिशा की ओर से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार न० UP 15 BX 8964 से सीधी टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में दोनों ही वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों ही वाहनों की ओवर स्पीड दुर्घटना का सबब बनी है। इस दुर्घटना में दोनों ही वाहनों में सवार आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही थाना बढ़ापुर से हेड कांस्टेबल उमेश कुमार व दीपक कुमार मौके पर पहुंचे इससे पूर्व ही स्विफ्ट डिजायर में सवार घायलों को उपचार के लिए उनके परिजन अस्पताल ले गए जबकि स्कार्पियों में सवार घायलों को एम्बुलेंस से उपचार के लिए सीएचसी नगीना पहुंचाया। बताया जाता है कि अपनी बहन का रिश्ता लेकर जा रहे पवन के बहनोई गांव माननगर थाना किरतपुर निवासी विनीत पुत्र राकेश के सिर में गम्भीर चोट आई है जिसके सिर में 12 टांके लगे है जबकि स्कार्पियो चालक राजा पुत्र चरण सिंह व टिंकू पुत्र शीशराम भी गम्भीर रूप से घायल हो गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *