बदायूँ : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 ओ0पी0 सिंह द्वारा जनपद में चलाये जा रहे यातायात जारुकता अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सिद्धार्थ वर्मा के निर्देशन में आज दिनांक 01-06-2022 को प्रभारी निरीक्षक राजीव तोमर थाना उघैती द्वारा मय पुलिस बल के यातायात जागरुकता अभियान के दौरान सड़क पर मोटरसाइकिल पर बिना हेलमेट चलने वाले चालको को जन सहयोग से 50 हेलमेट वितरित किये गये तथा साथ ही साथ यातायात नियमों का पालन करने हेतु लोगो को जागरुक किया गया । पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा चालकों को बताया गया कि हम सुरक्षित हैं तो परिवार सुरक्षित है। दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनना जरूरी है।

प्रभारी निरीक्षक थाना उघैती राजीव तोमर ने बताया कि इसका उपयोग करें व अन्य को भी प्रेरित करें । वाहन चालक यातायात नियमों का पालन करे। तीन सवारी बाइक पर न चले। वाहन चलाते समय चालक का लाइसेंस और वाहन के कागजात साथ में रहना जरूरी है इस दौरान दो पहिया वाहन चालको को रोककर एसपी ग्रामीण ने हेलमेट के प्रयोग के बारे में बताया और हेलमेट पहना कर उनको आगे बढ़ाया। उन्होंने कहा कि ज्यादा तर बाइक सवारों की दुर्घटना में मृत्यु हेलमेट न पहनने के कारण हो जाती है। अगर हेलमेट पहन कर बाइक चलाई जाए तो दुर्घटना होने पर कुछ हद बचा जा सकता है। ऐसे में हम सभी का दायित्व है कि बाइक चला रहे लोगों को हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित करें ।

✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *