नमो नमो मोर्चा भारत अलीगढ और आगरा मण्डल अध्यक्ष जितेन्द्र राजपूत जी ने आज अपने जिला कासगंज में अपने पदाधिकारियों के साथ सरकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कासगंज में जाकर कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए और हमारे देश में 100 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाने का इतिहास रचने वाली टीमों डॉक्टरों और नर्सों जिला अस्पताल मैनेजर व कम्प्यूटर आपरेटरों को किया सम्मानित। जिसमें हमारे डॉक्टरों व नर्सों मैनेजर कम्प्यूटर आपरेटरों की बहुत ही अहम भूमिका है। इस अहम भूमिका को निभाने वाले डॉक्टरों और नर्सों को हमारा संगठन हमेशा मनोबल बढ़ाते आ रहे हैं और ऐसे ही हमारे लिए रात दिन कार्य करते रहें। इसके लिए हमारे अलीगढ और आगरा मण्डल अध्यक्ष जितेन्द्र राजपूत जी ने अपने पदाधिकारियों की उपस्थिति में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 एस0 पी0 एस0 सिंधु जी डाॅ0 कृष्ण अवतार वरिष्ठ परामर्श दाता डाॅ0 विजेन्द्र सिंह वरिष्ठ परामर्श दाता डाॅ0 आन्नद स्वरूप वरि0परा0 डाॅ0 लवकुमार हटवाल वरि0परा0 डाॅ0 रिचा मनी त्रिपाठी स्त्री रोग विशेषज्ञए डाॅ0 दिनेश कुमार शर्मा बाल रोग विशेषज्ञए डाॅ0 डी0एस0 राजपूत चिकित्सक, श्री राजवीर सिंहए श्री विनय कुमार सिंह श्रीमती रूपा राजपूत सपना प्रीती एंजल अंकुर यान्जना शिल्पी आादि डॉक्टर एवं नर्स मैनेजर कम्प्यूटर आपरेटर को नामो नमो मोर्चा भारत की सील्ड व सम्मान पत्र भेंट किया और माला पहनाकर सभी लोगों को सम्मानित किया।
इस कार्यक्रम में उपस्थित नमो नमो मोर्चा पदाधिकारी रामबाबू यादव जिला सहमंत्री रवेन्द्र कुमार जिला युवा उपाध्यक्ष रमाकान्त उपाध्याय प्रदीप कुमार घनश्याम मीनू ठाकुर अनूप पाल राकेश कुमार पवन शर्मा मुकेश और साथ ही जिला अस्पताल के अन्य स्टाॅफ के लोग उपस्थित रहे।

By admin_kamish

बहुआयामी राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *