बदायूं : मां वैष्णो देवी की पिंडी रूप में छुइईया पुल से आगमन यात्रा मां वैष्णो देवी की गुफा के दिव्य दर्शन के लिए लालापुल से होती हुई मथुरिया गेट, गोपी चौक, नेहरू चौक, मुख्य बाजार से टिकटगंज, पथिक चौक होती हुई लाला हरप्रसाद मंदिर ग्राउंड बदायूं में ढोल बाजो के साथ माता रानी जोरदार जयकारों के गुंजायेमान होती हुई पिंडी रूप में वैष्णो माता, हनुमान बाबा, सालिगराम भगवान गुफा में विराजमान हुए ।इस मौके पर सेवक ध्रुव देव गुप्ता एवं विशाल गुप्ता ने सामूहिक रूप से बताया की हर बार की भाती इस बार भी मां विष्णों देवी जी के दिव्य दर्शन की गुफा पूर्ण तैयारी हो गई और मातारानी की गुफा में बाड़ गंगा , मुख्य पर्वत के साथ इस बार बाबा खाटू श्याम के दरबार के मनमोहक दर्शन भी होंगे ।
कार्यक्रम की गुफा के दर्शन सोमवार दिनांक 26 सितंबर 2022 से मंगलवार 04 अक्तूबर समय सांय 06 बजे से रात्रि 12:00तक होंगे, आरती प्रतिदिन प्रातः 08:00 बजे व सायं 06: 00 बजे प्रतिदिन होगी साथ ही दिनांक 27,28,29 सितंबर व 01 अक्तूबर बाहर से आए कलाकारों के द्वारा भव्य रासलीला, दिनांक 02 व 03 अक्तूबर सांय 06:00 बाललीला, दिनांक 05 अक्तूबर को विसर्जन यात्रा बदायूं के मुख्य बाजार से उझानी घंटाघर होते हुए कछला गंगा घाट पर माता रानी की मूर्ति विसर्जित होगी एवं दिनांक 06 अक्तूबर को नगर में प्रथम बार बाबा खाटू श्याम जी के भव्य कीर्तन के साथ समापन होगा उक्त दिव्य गुफा में विराजमान मां वष्णों देवी पिंडी रूप दर्शन करने लाखों भक्तों की भीड़ उमड़ती है इस बार बाबा खाटू श्याम के भक्तों का भी आगमन होगा सौभाग्य प्राप्त होगा। आज की यात्रा में ध्रुव देव गुप्ता अनिल कुमार विशाल गुप्ता राम सेठी आलोक गुप्ता केशव सपडा सावन अरोड़ा हिमांशु कुमार सजीव कुमार पँकज रस्तोगी नमन गुप्ता कुनाल जोशी मयूर साहू एवं युवा मंच संगठन की टीम के युवा सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रहे।
✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल) 9058426315