हरदोई…।.।.भाजपा के सेवा पखवाड़ा के तहत शनिवार को गांधी भवन में दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग उपकरण वितरण शिविर लगाया गया। इसका उद्घाटन आबकारी एवं मद्य निषेध राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नितिन अग्रवाल ने किया। शिविर में दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल, हियरिंग एड, वैशाखी आदि का वितरण किया गया।राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि सरकार हर वंचित बेसहारा का संबल बनकर उनके साथ खड़ी है। किसान, दिव्यांगजन, जरूरतमंदों के हितों के लिए हर स्तर पर कार्य हो रहा है। जिन दिव्यांगों का पंजीयन यहां हो रहा है, जल्द ही उन सभी को उपकरण दिए जाएंगे।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते जिलाध्यक्ष सौरभ मिश्र ने कहा कि भाजपा के सर्वोच्च नेता प्रधानमंत्री मोदी स्वयं को प्रधान सेवक कहते हैं। उसी तरह भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक जनप्रतिनिधि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता जनता का ही सेवक हैं क्योंकि भारतीय जनता पार्टी सत्ता सुख के लिए राजनीति नहीं करती अपितु हम लोग समाज की सेवा के लिए राजनीति कर रहे हैं।
एमएलसी अशोक अग्रवाल ने भी कार्यक्रम में अपना संबोधन दिया। यहां जिला उपाध्यक्ष एवं कार्यक्रम के संयोजक संजय सिंह, राजेश अग्निहोत्री, जिला महामंत्री अजीत सिंह बब्बन, चेयरमैन सुख सागर मिश्र, मीडिया प्रभारी गांगेश पाठक, कार्यालय मंत्री अतुल सिंह, ब्लॉक प्रमुख धर्मवीर सिंह पन्ने, आईटी जिला संयोजक सौरभ सिंह गौर, सोशल मीडिया प्रमुख प्रद्युम्न मिश्रा आदि मौजूद रहे। शिविर में 20 दिव्यांगों को वैशाखी, 25 को व्हील चेयर, 21 को बेंत, 14 को स्मार्ट केन तथा सात को हेरिंग एड का वितरण किया गया।
रिपोर्ट पुनीत शुक्ला