एमडी ब्यूरो/औरैया:उत्तर प्रदेश के औरैया जिले से एक दिल दहला देने वाला घटना सामने आया है। यहां एक परीक्षा में एक छोटी से गलती पर स्कूल के अध्यापक ने 10वीं के छात्र को बेरहमी से पीट डाला। पिटाई के बाद छात्र की हालत ऐसी हो गई कि उसे अस्तपाल में भर्ती कराया गया।

जहां 19 दिन मौत से लड़ते-लड़ते आखिर में वह जिंदगी की जंग हार गया। छात्र की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया।

वहीं छात्र के परिवार वालों ने आरोपी टीचर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें बना दी गई हैं।

10वीं में पढ़ता था छात्र, की थी बस एक गलती


घटना औरैया जिले की है। यहां अछल्दा थाना क्षेत्र बसोली गांव में रहने वाले राजू का पुत्र निखिल आदर्श इंटर कॉलेज में 10वीं का छात्र था।

आरोपी शिक्षक-अश्वनी सिंह
आरोपी शिक्षक द्वारा पिटाई के बाद चोट के निशान

पिता ने बताया कि उसके सामाजिक विज्ञान के टीचर अश्वनी सिंह ने 7 सितंबर को एक परीक्षा में गलती करने के बाद बुरी तरह से पीटा था। निखिल ने बताया था कि टीचर ने उसे लात-घूंसों से मारा। वह कॉलेज में ही बेहोश हो गया। उसकी तबीयत बिगड़ गई।

दाएं मृतक छात्र निखिल का फोटो

24 सितंबर को पिता ने टीचर पर कराया था मुकदमा
हालत ज्यादा बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसी बीच 24 सितंबर को निखिल के पिता राजू ने शिक्षक के खिलाफ अछल्दा थाने में बच्चे के इलाज में सहयोग नहीं करने और जातिसूचक अपशब्दों का इस्तेमाल करने का मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।

स्कूल का निरीक्षण करती पुलिस बल
औरैया एस पी(चारु निगम-दाएं)

आरोपी की तलाश में लगीं हैं 3 टीमेंः एसपी


वहीं रविवार को इलाज के दौरान निखिल की मौत हो गई। निखिल की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। औरैया की पुलिस अधीक्षक चारु निगम ने बताया कि हमने मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पैनल और वीडियोग्राफी के लिए इटावा सीएमओ से बात की है। पत्राचार भी किया गया है। जांच की जा रही है। वहीं आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 3 टीमों का गठन किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed