एमडी ब्यूरो/लखनऊ:उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद ने परिषदीय एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों के लिए वर्ष 2022 की अवकाश तालिका घोषित कर दी है। इसमें आठ पर्व रविवार के दिन पड़ने से रविवार की छुट्टी का लाभ नहीं मिल सकेगा।

बेसिक शिक्षा परिषद सचिव प्रताप सिंह बघेल की ओर से जारी की गई अवकाश तालिका में छह पर्व अवकाश रविवार के एक दिन पहले या एक दिन बाद पड़ रहे हैं। इस तरह लगातार दो छुट्टियों का लाभ शिक्षकों व विद्यार्थियों को मिल सकेगा।

रविवार को ये है पर्व

रविवार को पड़ने वाले पर्वों में नौ जनवरी को गुरु गोबिंद सिंह जन्म तिथि, 10 अप्रैल को रामनवमी 10 जुलाई को बकरीद, दो अक्टूबर को गांधी जयंती, नौ अक्टूबर को ईद-ए-मिलाद, बारावफात/ महर्षि बाल्मीकि जयंती, 23 अक्टूबर को नरक चतुर्दशी, 30 अक्टूबर को छठ पूजा पर्व एवं 25 दिसंबर को क्रिसमस शामिल हैं। यहां जहां रविवार की छुट्टी का नुकसान हुआ है, वहीं रविवार के आगे या पीछे पड़ रहे पर्व से लगातार दो दिन छुट्टी का लाभ भी मिलेगा।

शनिवारऔर सोमवार को ये है पर्व

इन पर्वों में वसंत पंचमी पांच फरवरी शनिवार, बुद्ध पूर्णिमा 16 मई सोमवार, स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त सोमवार, चेहल्लुम व विश्वकर्मा पूजा 17 सितंबर शनिवार, दीपावली 24 अक्टूबर सोमवार सरदार बल्लभ भाई पटेल जन्मतिथि / आचार्य नरेंद्र देव जयंती 31 अक्टूबर सोमवार शामिल है। अपरिहार्य परिस्थितियों में जिलाधिकारी की ओर से घोषित अवकाश देय होगा।

सिर्फ शिक्षिकाओं एवं बालिकाओं को ये अवकाश

हरितालिका तीज अथवा : हरियाली तीज, करवा चौथ, संकठा चतुर्थी एवं हलषष्ठी / ललई छठ, जीउतिया व्रत / अहोई अष्टमी का अवकाश सिर्फ शिक्षिकाओं एवं बालिकाओं के लिए स्वीकृत किया गया है।

ग्रीष्मावकाश व शीतकालीन अवकाश घोषित

वर्ष 2022 में ग्रीष्मावकाश 20 मई से 15 जून तक रहेगा। शीतकालीन अवकाश 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक घोषित किया गया है। ग्रीष्मकाल में मध्यावकाश सुबह 10:30 बजे से 11:00 बजे तक एवं शीतकाल में मध्यावकाश दोपहर 12:00 से 12:30 बजे तक रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed