सहसवान : क्षेत्र के ग्राम फतनपुर टप्पा हवेली में एक गाय लंपी वायरस की चपेट में आ गई और उसकी मौत हो गई ग्राम के अंदर ही गाय को फेंक दिया गया जिससे वायरस फैलने की संभावना बनी हुई है जिसको लेकर ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान से गाय को हटवाने के लिए प्रार्थना की लेकिन ग्राम प्रधान ने ग्राम वासियों से कहा कि यह काम मेरा नहीं है मैं गाय को नहीं हटा सकता आखिर जब ग्राम प्रधान ही गाय को नहीं हटाएंगे तो वहां पर तैनात सचिव पशु चिकित्सक आदि वहां पर पहुंचकर उस गाय को हटवाने का कार्य करें लेकिन गाय को मरे हुए लगभग 6 घंटे से अधिक हो चुके हैं भीषण गर्मी पड़ रही है उसमें दुर्गंध भी आना शुरू हो गई है जो ग्राम वासियों के लिए चिंता का विषय बनी हुई है अब देखना है प्रशासन इस और क्या ध्यान देता है य नहीं ।
✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल) 9058426315