बाराबंकी। रामनगर नगर पंचायत में लगातार हो रही बारिश ने नगर निकायों के इंतजामों की पोल खोल कर रख दी है। बरसात से पहले नाला सफाई के सभी दावे नालियों में बह गए है।
आलम यह है कि रामनगर तहसील मुख्यालय से मात्र 300 मीटर दूरी पर स्थित धमेड़ी 2 मोहल्ले के आधा दर्जन परिवार पानी में डूबे हुए है। लेकिन इनकी ओर संबंधित अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे है। यहां रहने वाले राम सजीवन, केशव राम व फूलमती सहित सभी लोगों का आरोप है कि अपनी समस्या को लेकर कई बार टाउन आफिस व तहसील गए है। लेकिन उन्होंने हमारी समस्या पर कभी ध्यान नहीं दिया है। जिसके चलते बड़ी संख्या में लोग बेबसी में जीवन गुजारने को मजबूर है। इस संबंध में अधिशासी अधिकारी रामनगर योगेश मिश्रा ने बताया मैं तत्काल मौके का निरीक्षण कर समुचित कार्रवाई करने का प्रयास करूंगा।
जनपद बाराबंकी से इन्द्र जीत वर्मा