पाली(हरदोई)-विद्या भारती से सम्बद्ध सरस्वती शिशु/ विद्या मन्दिर में वार्षिक कार्य योजना के निमित्त हर वर्ष विभिन्न आयोजन होते हैं जिनमें से गणित विज्ञान एवं सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन छात्र-छात्राओं की बुद्धि विकास हेतु किया जाता है। इसी क्रम में जन शिक्षा समिति अवध प्रान्त के प्रांतीय महोत्सव का आयोजन दिनाँक 9 10 व 11 अक्टूबर 2022 को पार्वती देवी सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज, संडीला में आयोजित किया गया। जिसमें अवध प्रान्त के विभिन्न विद्यालयों से लगभग 250 बाल वैज्ञानिकों ने वैदिक गणित, विज्ञान, सांस्कृतिक प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रांतीय महोत्सव में सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज पाली के 39 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया जिसमें 22 ने प्रथम 16 ने द्वितीय व 1 ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्रथम स्थान प्राप्त करने वालो में शिशु वर्ग विज्ञान प्रयोग में हार्दिक गणितीय प्रदर्श में शिवांश व प्रभांक, बाल वर्ग विज्ञान प्रदर्श में अबोध गणितीय प्रदर्श में रौनक,मधुकर, किशोर वर्ग वैदिक गणित प्रश्नमंच में अचल, शुभ, हिमांशु, गणितीय प्रदर्श में गोपाल, उज्ज्वल, विज्ञान प्रदर्श में गोकरन, अनुराग, दुर्गेश, तरुण वर्ग वैदिक गणित प्रश्नमंच में रविमोहन, प्रणव, विकास, गणितीय प्रदर्श में सूर्यांश, काव्या,विज्ञान पत्रवाचन में वैष्णवी, विज्ञान प्रदर्श में समरदीप, पार्थ, ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। मानस, तेजांश, देवांश ने वैदिक गणित शिशु वर्ग में द्वितीय, रवि यादव, अबोध, प्रियांशु ने प्रदर्श में द्वितीय, चेतन, हर्षिता ने पत्रवाचन में द्वितीय, नितिन, नितिन बाजपेई, शिवशंकर, सोनाली, प्रियम, प्रतिज्ञा ने प्रयोग में द्वितीय, प्रिंस, श्वेतांक, अनुराग ने विज्ञान प्रश्नमंच में द्वितीय व सोमशेखर ने गणित प्रयोग में तृतीय स्थान प्राप्त किया। आचार्य शिवम तिवारी ने वैदिक गणित पत्रवाचन, व प्रवीण मिश्र ने विज्ञान पत्रवाचन में प्रथम स्थान प्राप्त किया। यह सभी विजयी छात्र छात्राएं 14 अक्टूबर को बस्ती में होने वाली क्षेत्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने जाएंगे। विद्यालय के प्रधानाचार्य देवेन्द्रपाल सिंह ने सभी की उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

रिपोर्ट रामू बाजपेई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *