रिपोर्ट:नागेन्द्र प्रजापति

प्रयागराज पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान् पुलिस उपायुक्त नगर व सहायक पुलिस आयुक्त झूंसी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष उपेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में व0उ0नि0 जगनारायण, कम्प्यूटर आपरेटर मनोज कुमार यादव मय सीसीटीएनएस टीम थाना झूंसी व सर्विलांश सेल नगर कमिश्नरेट प्रयागराज के अथक प्रयास से थाना झूंसी क्षेत्र, माघ मेला क्षेत्र में गुम हुई मल्टीमीडिया मोबाइल फोन की रिकवरी किया गया था । थाना झूंसी द्वारा CEIR पोर्टल के माध्यम से Traceability Details के आधार पर गुम / खोये हुए मोबाइल में प्रयोग किये गये सिम नम्बरो का विवरण एवं उनकी लोकेशन के आधार पर 12 मल्टीमीडिया मोबाइल फोन बरामद किया गया था । आज दिनांक 18.05.2024 को थाना झूंसी कार्यालय में थानाध्यक्ष झूंसी द्वारा जांच के उपरान्त मोबाइल धारको को मोबाइल सुपुर्द किया गया ।


मोबाइल सुपुर्दगी का विवरण-
क्र0 सं0
आवेदक का नाम व पता
LAR. NO/DATE
IMEI NO.
माडल

1
श्री कमल किशोर पटेल, निवासी 117/503 Q ब्लाक शारदा नगर, जनपद कानपुर नगर
20240000188203
Dt- 09.03.2024
862518050382033
862518050382025
Redmi 9 i Sports

2
श्री हरगेन कुमार, निवासी छतनाग रोड झूंसी थाना झूंसी, जनपद प्रयागराज,
02
Dt- 17.04.2024
869646040359416
869646040359424
Redmi Note 8 Pro

3
श्री गिरजाशंकर अवस्थी पुत्र स्व0 श्री रामशरण अवस्थी, निवासी अमिलिया पाल, थाना हुसैनगंज, जनपद फतेहपुर
GD
351733713144211
351722393144216
SAMSUNG

4
श्री प्रदीप कुमार यादव पुत्र रामबाबू, निवासी भदकार नीबी कलां, थाना झूंसी, जनपद प्रयागराज
202400000309801
Dt- 26.04.2024
868386057437232/44
868386057437224/44
VIVO

5
श्री रोहित मिश्रा पुत्र संतोष मिश्रा, निवासी 822/1 कृष्णाकुंज कालोनी बागम्बरी गद्दी, अल्लापुर थाना जार्जटाउन, प्रयागराज,
20240000241278
Dt. 31/03/2024
869250045392553
869250045392546
VIVO1820

6
श्री आशीष कुमार सिंह पुत्र त्रिलोकी सिंह, निवासी 1/81 MIG आवास विकास कालोनी योजना- 3 झूंसी थाना झूंसी, जनपद प्रयागराज,
20240000129701
DT. 20/02/2024
866121040858570
866121040858562

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *