Hardoi…. (पाली) बरसात के बाद गर्रा नदी उफान पर है। ऐसे में गांव कहारकोला में कटान शुरू हो गई है। इसकी चपेट में आकर एक पक्का मकान पानी में समा गया। नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए लोगों को पिछले साल का खौफनाक मंजर याद आने लगा है।पाली क्षेत्र से होकर गुजरी गर्रा नदी की गुर्राहट से तटवर्ती इलाके के बाशिंदे सहमे हुए है, उन्हें विगत वर्ष का खौफनाक मंजर सताने लगा है। 19 अक्तूबर 2021 से 25 अक्तूबर 2021 के बीच गर्रा नदी ने कहारकोला गांव में जमकर तांडव मचाया था।गांव का संपर्क मार्ग चारो ओर से कट गया था, पूरा गांव एक टापू में तब्दील हो गया था। कई मकान नदी में समा गए थे, जबकि हजारों बीघा फसल बर्बाद हो गई थी।एक साल बाद फिर अक्तूबर माह में गर्रा उफान पर है। सोमवार रात गांव निवासी दृगपाल का पक्का मकान नदी में समा गया, जबकि उसके भाई बबलू का मकान कटान पर है। ग्रामीणों का कहना है कि ऐसे ही अगर गर्रा नदी का जलस्तर बढ़ता रहा तो फिरसे गांव टापू में तब्दील हो जाएगा।
रिपोर्ट पुनीत शुक्ला