सहसवान : नगर में सोमवार से चल रहा रामलीला का मंचन। रामलीला में विभिन्न तरह के धार्मिक नाटकों का मंचन जोर शोर के साथ प्रस्तुत किया जा रहा है । रामलीला में दूसरे दिन धनुष यज्ञ,सीता स्वयंवर,रावण-बाणसुर संवाद,लक्ष्मण-जनक संवाद,प्रभु श्री राम द्वारा धनुष का खण्डन तथा लक्ष्मण – परशुराम संवाद तक की लीलाओं का मंचन किया गया । रामलीला का उद्देश्य बच्चों को भगवान श्री राम के आदर्श जीवन से परिचित कराना है । प्रभु श्रीराम के जीवन की रोचक घटनाएं हमारे समाज को एक शिक्षा देती है,दिशा दिखाती है,एक संदेश देती है । इसलिए समाज में रामलीला बहुत लोकप्रिय है । रामलीला कमेटी के महामंत्री अतुल सक्सेना ने बताया आज दिनांक 12 अक्टूबर 2022 दिन बुधवार को सायं 05 नगर में श्रीरामचन्द्र जी की बारात हर वर्ष की भांति बड़े ही हर्षोल्लास के साथ निकाली जाएगी । जिसमें विभिन्न तरह की झाकियां,काली अखाड़े, बैंड बाजों के साथ प्रस्तुत की जायेगी । जो रामलीला प्रांगण,प्रमोद संस्कृत महाविद्यालय मैदान से प्रारंभ होगी बदायूं दिल्ली हाईवे,बबराला रोड पर सभी झांकिया एवं अखाड़े एकत्रित होकर नगर के मोहल्ला नयागंज,नवादा,बाजार विल्सनगंज, पठानटोला,तहसील आदि में भ्रमण करते हुए रामलीला प्रांगण में समापन होगा । रामलीला कमेटी ने भव्य राम बारात निकालने की विशेष तैयारियां की है ।
✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल) 9058426315