🔵जिलाधिकारी के नाम सिटी इंचार्ज पुलिस को सोंपा शिकायती पत्र उझानी।
रिपोर्ट:प्रदीप पाण्डेय
बदायूं
बदांयू 18 अक्टूबर। ट्रेफिक पुलिस द्वारा गालियां देने व आरटीओ आफिस द्वारा चालान करने से दुखी टेम्पो चालकों का आज गुस्सा फूट पडा। सैकड़ों टेम्पो चालकों ने आज बाबूजी कल्याण सिंह चौक पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया। जाम लगने से हाइवे पर वाहनों की लम्बी कतारें लग गई। कोतवाली पुलिस के सिटी इंचार्ज ने टेम्पो चालकों को समझाया व कारवाई का आश्वासन दिया तो चालकों ने दो घंटे से लगे जाम को खोला। और डीएम को संबोधित शिकायती पत्र भी सौंपा।
आज सुबह 8 बजे टेम्पो चालकों ने आरटीओ आफिस व ट्रेफ़िक पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। और कहा कि 16 किलोमीटर का लाईसेंस पास होने के बाद भी ट्रेफ़िक पुलिस के सिपाही अवैध बसूली करते हैं। ना देने पर गाली-गलौज करने के साथ ही नंबर प्लेट का फोटो खींच कर चालान कर देते हैं। जबकि आरटीओ आफिस को प्रतिमाह निश्चित रकम टेम्पो चालक पहुंचाते हैं। एक चालक ने बताया कि बदांयू जाने पर ही टेम्पो का चालान कर दिया जाता है। हम ज्यादातर चालक किश्तों पर टेम्पो निकाल कर लाऐ है। महीने पर बैंक को पूरी किश्त नहीं दे पाते। आज सेकंडों चालकों ने हाइवे पर टेम्पो खडा कर जाम लगा दिया व आरटीओ आफिस व ट्रेफ़िक पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की हाईवे पर जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस में सिटी इंचार्ज मनोज कुमार सिंह ने टेम्पो चालको को समझा कर दो घंटे बाद जाम खुलवाने में कामयाबी पाई।