रिपोर्ट:प्रदीप पांडेय
बदायूं

बदायूँ।दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह उर्फ बब्बू भईया ने मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी विधानसभा क्षेत्र के लिए भेजे विकास कार्यों के प्रस्तावों की स्वीकृति के साथ मांग पत्र भी सौपा। जिसमें विधायक राजीव कुमार सिंह उर्फ बब्बू भईया ने विशेषकर दातागंज नगर के पास एक बड़ा बाईपास, स्टेडियम,सुखौरा व कटरा सहादतगंज में 33/11 केवी के विद्युत उपकेन्द्रों की स्वीकृति, ब्लाक दातागंज के कुरखेडा़ (गलौथी) में स्थित प्राचीन धार्मिक स्थल सिद्ध बाबा के विकास और सौंदर्यीकरण सहित अनेक बड़ी मांगें भी मुख्यमंत्री के समक्ष रखी, जिस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास कार्यों के प्रति सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है विकास कार्यों में में कोई कमी नही छोड़ी जाएगी। इसके अलावा अपनी विधानसभा क्षेत्र के लिए हमेशा समर्पित रहे विधायक राजीव कुमार सिंह उर्फ बब्बू भईया इससे पूर्व भी एचपीसीएल प्लांट,सौर ऊर्जा प्लांट, महिला पीएसी बटालियन, कृषि विज्ञान केन्द्र,रामगंगा नदी पुल,बिजली घर,आईटीआई कालेज, राजकीय महाविद्यालय उसावां सहित पापड़ बृहृमदेव स्थान पर गंगा एक्सप्रेस वे के लिए उतार-चढा़व जैसे ऐतिहासिक कार्यों की सौगाते दें चुके हैं।


भाजपा आईटी विभाग के जिला सह संयोजक देवेश तोमर ने भी इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि स्वयं द्वारा दो बार विधानसभा चुनाव जीतने के साथ विधायक राजीव कुमार सिंह उर्फ बब्बू भईया जी के नेतृत्व में लगातार दो बार लोकसभा चुनाव में भी भाजपा ने शानदार जीत हासिल की है, इसी कारण क्षेत्र की जनता ने जो विश्वास,स्नेह व भरोसा अपने विधायक जी पर जताया है उसी का ऋण चुकाने हेतु विधायक जी लगाकर विकास कार्यों को गति देकर अनेक सौगातें दे रहे हैं जिससे क्षेत्र का पिछड़ापन दूर हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed