रिपोर्ट: धर्मेंद्र कसौधन(राष्ट्रीय ब्यूरो एमडी न्यूज़)
महराजगंज: सिंदुरिया थाना क्षेत्र के ग्राम सभा भेड़िया निवासी कमला देवी पत्नी भगेलू जायसवाल की 18 अक्टूबर को शाम 7 बजे सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गयी।जानकारी के मुताबिक कमाल देवी पत्नी भगेलू जायसवाल 55 वर्ष निवासी ग्राम भेड़िया थाना सिंदुरिया किसी कार्य से बरगदवा गयी थी उधर से लौटते समय एक तेज रफ्तार लोडर ने रौंद दिया।
जिससे कमला देवी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। औपचारिकता के लिए महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल लाया गया।जहां डॉक्टरों ने बताया इनकी मौत हो चुकी है।इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।खबर लिखे जाने तक पोस्टमार्टम की कार्यवाही नही हुई है।